Air Pollution से हर साल 70 लाख लोग गंवाते हैं जान, 1 प्रतिशत लोग ही ले रहे हैं शुद्ध हवा में सांस, WHO का चौंकाने वाला आंकड़ा

Webdunia
मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (21:40 IST)
जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी विश्व स्वास्थ्य संगठन (who) ने कहा कि दुनिया में लगभग हर व्यक्ति ऐसी हवा में सांस लेता है, जो वायु गुणवत्ता के उसके मानकों पर खरी नहीं उतरती।
 
डब्ल्यूएचओ ने श्वास एवं रक्त प्रवाह संबंधी समस्याएं पैदा करने वाले और हर साल लाखों लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार प्रदूषक उत्पन्न करने वाले जीवाश्म-ईंधन के उपयोग को कम करने के लिए और कदम उठाने की अपील की।
 
वायु गुणवत्ता पर अपने दिशा-निर्देश कड़े करने के करीब 6 महीने बाद डब्ल्यूएचओ ने सोमवार को वायु गुणवत्ता संबंधी अपने डेटाबेस पर यह जानकारी जारी की जो दुनियाभर में बढ़ते शहरों, कस्बों एवं गांवों की बढ़ती संख्या से मिली सूचना पर आधारित है।
 
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दुनिया की 99 प्रतिशत आबादी उसकी वायु गुणवत्ता सीमाओं से बाहर मापी जाने वाली हवा में सांस लेती है। इस हवा में अक्सर ऐसे कण होते हैं, जो फेफड़ों में भीतर तक जा सकते हैं, नसों और धमनियों में प्रवेश कर सकते हैं और बीमारी का कारण बन सकते हैं।
 
उसने बताया कि वायु गुणवत्ता डब्ल्यूएचओ के पूर्वी भूमध्यसागरीय और दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रों में सबसे खराब है और इसके बाद अफ्रीका का स्थान है।
 
डब्ल्यूएचओ के पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख डॉ. मारिया नीरा ने कहा कि महामारी से बचने के बाद भी, वायु प्रदूषण के कारण 70 लाख ऐसी मौतें होना, जिन्हें रोका जा सकता था और अच्छे स्वास्थ्य के अनगिनत वर्ष नष्ट हो जाना अस्वीकार्य है।
 
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद स्वच्छ एवं स्वस्थ हवा के बजाय प्रदूषित वातावरण में कई निवेश डुबोए जा रहे हैं। इस डेटाबेस के तहत परंपरागत रूप से पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 और पीएम 10 को देखा जाता था, लेकिन अब पहली बार नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के जमीनी माप को इसमें शामिल किया है। डेटाबेस का अंतिम संस्करण 2018 में जारी किया गया था।
नई दिल्ली स्थित ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट’ में वायु प्रदूषण विशेषज्ञ अनुमिता रॉय चौधरी ने कहा कि ये निष्कर्ष वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आवश्यक बदलावों पर व्यापक पैमाने पर प्रकाश डालते हैं।
 
नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक ‘काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर’ ने एक अध्ययन में पाया कि भारत में 60 प्रतिशत से अधिक पीएम2.5 घरों और उद्योगों से पैदा होते हैं। इस थिंक टैंक के वायु गुणवत्ता कार्यक्रम की प्रमुख तनुश्री गांगुली ने उद्योगों, ऑटोमोबाइल, जैव ईंधन जलाने और घरेलू ऊर्जा से होने वाले उत्सर्जन को कम करने की दिशा में कदम उठाने का आह्वान किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

अगला लेख