ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, हादसा या साजिश?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 20 मई 2024 (10:37 IST)
Photo : social media
President of Iran Ebrahim Raisi death : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई। अजरबैजान के घने और पहाड़ी इलाके में क्रैश हुआ था रईसी का हेलिकॉप्टर। ईरान के अधिकारियों ने ये खबर जारी की है। जानकारी के मुताबिक एक हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और देश के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की मौत हो गई है। उनका हेलीकॉप्टर घने कोहरे में पहाड़ी इलाके को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रॉयटर्स ने सोमवार को ईरानी अधिकारी के हवाले से ये जानकारी दी है।
<

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके साथियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की ख़बर दर्दनाक है।अल्लाह उन सब की मग़फ़िरत फ़रमाए और उनके चाहने वालों को सब्र अता करे।#Iran pic.twitter.com/GlGfqff05S

— Dr.Meraj Hussain (@drmerajhusain) May 20, 2024 >कैसे हुआ हादसा: ईरान के राष्ट्रपति रईसी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान उनके हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया। काफिले में तीन हेलीकॉप्टर शामिल थे जिनमें से दो सुरक्षित अपने निश्चित स्थान तक पहुंच गए थे। बड़ी संख्या में बचाव दल को उन्हें खोजने भेजा गया था। क्षेत्र में खराब मौसम और घने कोहरे के कारण बचाव दल हादसे की जगह तलाशने में दिक्कतें हुईं।

ईरानी अधिकारियों ने सोमवार को बताया था कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर बरामद हो गया है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा था स्थति सही  नहीं है और राष्ट्रपति रईसी के जिंदा होने की संभावना कम है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक तुर्की ड्रोन ने दुर्घटनास्थल का पता लगाया है।

ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ बचावकर्मी घटनास्थल तक पहुंच गए हैं। ईरान की रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख ने कहा है कि हालात अच्छे नहीं हैं। ये दुर्घटना जिस जगह पर हुई है, वहां मौसम काफ़ी ख़राब है। इस वजह से रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल तक पहुंचने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा।

कौन हैं रईसी : 63 वर्षीय इब्राहिम रईसी रईसी एक कट्टरपंथी छवि के नेता रहे हैं, जिन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था। उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी के रूप में देखा जाता था और कुछ विश्लेषकों का कहना था कि वह 85 वर्षीय नेता (खामेनेई) की मृत्यु या पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह ले सकते थे। रईसी ने ईरान का 2021 का राष्ट्रपति चुनाव जीता था।

क्या किसी की साजिश : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (President of Iran Ebrahim Raisi) के काफिले में कुल 3 हेलीकॉप्टर थे। दो हेलीकॉप्टर सही-सलामत पहुंच गए, लेकिन राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। ईरान में एक वर्ग इसके पीछे साजिश की आशंका जता रहा है। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बहस छिड़ गई है। अमेरिका के सीनेटर चक शूमर ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि उनकी खुफिया एजेंसियों से बातचीत हुई। अभी तक कहीं किसी साजिश की आशंका या इसका कोई सबूत नहीं मिला है। अमेरिकी विदेश विभाग ने भी कहा है कि वह घटना पर करीब से नजर बनाए हुए है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

FIIT JEE Expose: पहले जमा कराई लाखों की फीस अब बंद किए सेंटर, अधर में लटका बच्चों का भविष्य

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, छात्रों को खाली स्कूल में दिया गया था प्रश्नपत्र

राष्ट्रपति का अभिभाषण: सरकार दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता दे रही, CAA के तहत नागरिकता मिलना प्रारंभ

जे पी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता

हाईकोर्ट का बड़ा बयान, रेलगाड़ियों में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करते देखना शर्मनाक

सभी देखें

नवीनतम

NEET UG Case : छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग

इंदौर के जाने माने साहित्यकार डॉ. शरद पगारे का निधन

नस्ली टिप्पणी से भड़के ऋषि सुनक, कहा- मुझे गुस्सा आता है

राज्यसभा में उपाध्यक्षों के नए पैनल का हुआ गठन, सभापति जगदीप धनखड़ ने की घोषणा

Small Saving Scheme : छोटी बचत योजनाओं पर सरकार का बड़ा फैसला, ब्याज दरों को लेकर किया यह ऐलान

अगला लेख
More