श्रीलंका में फिर से आपातकाल लगाया गया, विक्रमसिंघे ने कहा-नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम

Webdunia
सोमवार, 18 जुलाई 2022 (12:01 IST)
कोलंबो। श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बीते रविवार को देश में आपातकाल की घोषणा कर दी। विक्रमसिंघे द्वारा जारी किए गए राजपत्रित आदेश के अनुसार ये फैसला देश में नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करन और उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लिया गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि विक्रमसिंघे ने पिछले हफ्ते भी देश में आपातकाल लागू किया था, जब राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे श्रीलंका में जारी विरोध प्रदर्शनों के चलते देश छोड़कर चले गए थे। हालांकि, इस आपातकाल की घोषणा आधिकारिक तौर पर नहीं की गई थी। इस आपातकाल के विशेष प्रावधानों में लोगों को गिरफ्तार करने और हिरासत में लेने, निजी संपत्ति की तलाशी लेने और सार्वजनिक विरोध को कम करने के लिए सेना को तैनाती शामिल थे।  
 
रविवार देर रात, 15 जुलाई को देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने रानिल विक्रमसिंघे ने फिर से आपातकाल की घोषणा कर दी, जिसके विशेष प्रावधानों की घोषणा अभी सरकार द्वारा नहीं की गई है। 
 
श्रीलंका में आर्थिक संकट बरकरार है। इसी बीच सबसे बड़ा सवाल ये सामने आ रहा है कि श्रीलंका का पूर्णकालिक राष्ट्रपति कौन बनेगा? देखा जाए तो राजपक्षे के सहयोगी के रूप में माने जाने वाले छह बार के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के पूर्णकालिक राष्ट्रपति पद के लिए शीर्ष दावेदारों में से एक हैं। लेकिन, देश की एक बड़ी आबादी उन्हें इस पद पर आसीन नहीं देखना चाहती। ऐसे में अगर वे राष्ट्रपति बनते हैं तो देश में अशांति पुनः बढ़ने की संभावना है। 
 
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी कोलंबो में सोमवार की सुबह शांति रही। इसके अलावा रविवार को संकटग्रस्त श्रीलंका को रहत के रूप में ईंधन की एक खेप भी मिली।  
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ में एक नक्सली ढेर

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर CM पुष्कर सिंह धामी ने संभाला मोर्चा, सुधरने लगे हालात

लोकसभा चुनावों के संपन्न होते ही, एक्शन मोड में सीएम डॉ. मोहन यादव

स्वाति मालीवाल के एक्स अकाउंट से हटी केजरीवाल की फोटो, क्या AAP से हुआ मोहभंग?

अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 29 जून को रवाना होगा पहला जत्था

अगला लेख