Hanuman Chalisa

बेंजामिन नेतन्याहू का दावा, 1 लाख लोगों ने गाजा सिटी को छोड़ा, इसराइली सेना ने दी थी यह चेतावनी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 7 सितम्बर 2025 (21:07 IST)
Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu News : इसराइल और हमास के बीच हालात और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि अब तक लगभग 1 लाख लोग गाजा सिटी छोड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दावा किया कि हमास लोगों को जबरन गाजा सिटी में रोक रहा है, ताकि उन्हें मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके। नेतन्याहू ने यह दावा ऐसे समय किया है जब इसराइली सेना ने हाल ही में नागरिकों से शहर खाली करने की अपील की थी। इसराइली सरकार का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल हमास के आतंकवादी ढांचे को नष्ट करना है, लेकिन हमास की रणनीति जानबूझकर नागरिक इलाकों में छिपने की है, जिससे रक्षाबलों की कार्रवाई और जटिल हो जाती है।
ALSO READ: इसराइल की हमास को चेतावनी, शर्तें मान लो नहीं तो खुल जाएंगे नरक के द्वार
खबरों के अनुसार, इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को यरुशलम में एक उच्चस्तरीय बैठक में दावा किया कि अब तक लगभग 1 लाख लोग गाजा सिटी छोड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दावा किया कि हमास लोगों को जबरन गाजा सिटी में रोक रहा है, ताकि उन्हें मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके। नेतन्याहू ने यह दावा ऐसे समय किया है जब इसराइली सेना ने हाल ही में नागरिकों से शहर खाली करने की अपील की थी।
ALSO READ: iran israel conflict : इजराइल ने ईरान की गैस रिफाइनरी पर किया हमला, बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- हर ठिकाने को बनाएंगे निशाना
इसराइली सरकार का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल हमास के आतंकवादी ढांचे को नष्ट करना है, लेकिन हमास की रणनीति जानबूझकर नागरिक इलाकों में छिपने की है, जिससे रक्षाबलों की कार्रवाई और जटिल हो जाती है। इसराइली रक्षाबलों ने गाजा सिटी के ऊपर हजारों पर्चे गिराकर नागरिकों को चेतावनी थी कि वे तत्काल शहर छोड़कर मानवीय क्षेत्रों की ओर चले जाएं।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दावा किया कि आतंकवादी संगठन हमास ने महिलाओं और बच्चों तक को गोली मारने की कोशिश की, ताकि वे पलायन न कर सकें। रक्षाबलों का दावा है कि गाजा पट्टी का लगभग 75 प्रतिशत क्षेत्र अब इसराइली सेना के नियंत्रण में है।
ALSO READ: इसराइल ने गाजा के अस्पताल पर किया हमला, 4 पत्रकार समेत 8 लोगों की मौत
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अब भी गाजा सिटी में लगभग 10 लाख नागरिक मौजूद हैं। इसराइली सेना ने शनिवार को गाजा शहर में एक 15 मंजिला इमारत पर बम बरसाकर उसे ध्वस्त कर दिया। लगातार कई मिसाइलें दागीं। बमबारी से आसपास के घरों, दुकानों और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लालू के यहां मची कलह, कौन हैं संजय यादव, परिवार में डाल रहे दरार

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की 10 सबसे बड़ी जीत

क्या नीतीश के मुख्‍यमंत्री बनने में दिक्कत है? जानिए भाजपा ने क्या कहा

बिहार में कैसे बनी 12000 करोड़ की सरकार, गेम चेंजर रहा नीतीश मास्टरस्ट्रोक

राहुल गांधी ने बेगूसराय में तालाब में लगाई थी छलांग, यहां क्या हुआ कांग्रेस का हाल?

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Blast मामले में नया खुलासा, धमाके वाली जगह मिले 9 MM के कारतूस, आखिर क्या था डॉ. उमर का टारगेट

सीएम योगी की निगरानी में अयोध्या में होगा भव्य कार्यक्रम, 6000 विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल

झारखंड में 25 वर्षों के विकास का रोडमैप तैयार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी 8799 करोड़ की सौगात

पुष्कर सिंह धामी ने कहा देश में जहां भी चुनाव हो रहे हैं, ‘डबल इंजन’ लग रहा है

सोनभद्र में पत्थर की खदान का एक हिस्सा ढहा, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

अगला लेख