स्टॉर्मी डेनियल्‍स ने कहा, होटल के कमरे में डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ गुजारे ‘वो 90 सेकंड’ मेरी जिंदगी के सबसे ‘खराब पल’ थे

Webdunia
मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (16:54 IST)
पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल ने करीब 15 साल की चुप्पी के बाद अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने सेक्स संबंधों का खुलासा किया है। उन्‍होंने कहा, 'ट्रंप के साथ 90 सेकंड का सेक्स उसकी जिंदगी का सबसे खराब हिस्सा था'

असोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व अटॉर्नी माइकल कोहेन ने डेनियल का इंटरव्यू लिया।

इस इंटरव्‍यू के दौरान 2006 के कथित सेक्स एनकाउंटर को याद करते हुए, डैनियल्स ने कहा कि उस पूरी घटना में 'मुझे सिर्फ खुद से नफरत है' उस खास दिन की घटनाओं के बारे में बात करते हुए डैनियल्स ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप लगभग नग्न हालात में होटल के बिस्तर के किनारे पर बैठकर उनका इंतजार कर रहे थे।
स्टॉर्मी डेनियल्स ने इंटरव्यू में माइकल कोहेन को बताया,

ट्रंप ने अपना अंडरवियर उतार दिया, वे अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए उतावले थे। मैं अचानक दूर खि‍सक गई उस वक्‍त वे बेड पर खड़े हो गए। उन्‍होंने कहा कि अब तुम्हारी बारी है। मैंने पूछा कि क्या? वह बोले कि मैं चाहता हूं कि तुम दिखाओ कि तुम कितने खराब तरीके से मेरे साथ पेश आ सकती हो, या फिर बस ट्रेलर पार्क में वापस जाना चाहती हो'

दरअसल, स्टॉर्मी डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है। उसका नाम 2018 में उस वक्त सुर्खियों में आया था। जब कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 2016 के राष्ट्रपति चुनावों के प्रचार में चुप रहने के लिए ट्रंप ने उन्हें $ 130,000 का भुगतान किया था। हालांकि डेनियल्स को उस दौरान कोहेन को पैसे देने के लिए जेल भी जाना पड़ा था।

इस घटना को याद करते हुए, कोहेन ने डेनियल से पुरानी घटना के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा, 'हम दोनों की कहानियां हमेशा के लिए डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी रहेंगी' उन्होंने दूसरा मौका देने के लिए स्टॉर्मी डेनियल्स को धन्यवाद कहा।

रिपोर्ट के मुताबिक कहा जाता है कि ट्रंप ने डेनियल्स के साथ महीनों तक सेक्स किया था। उस दौरान ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने अपने बेटे बैरोन को जन्म दिया था। वह अब 14 साल का हो चुका है। इस अफेयर की खबर ने मेलानिया को परेशान कर दिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक मेलानिया नाराज होकर ट्रंप का घर छोड़कर होटल में रहने चली गई थी। हालांकि ट्रंप ने इस तरह के अफेयर के बारे में हमेशा इनकार किया है।

सम्बंधित जानकारी

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

मध्यप्रदेश देश का दिल है, इसकी धड़कनों में प्रदेश की आहट होना चाहिए : मोहन यादव

अगला लेख