Biodata Maker

क्‍यों एक घंटे भी सो नहीं पा रहे वेनेजुएला के प्रेसीडेंट मादुरो, क्‍या है वजह?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 24 नवंबर 2025 (15:45 IST)
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की मुश्किलें, दहशत और चिंता बढ़ती ही जा रही है। दरअसल, अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि आने वाले दिनों में अमेरिका वेनेजुएला से जुड़े ऑपरेशन्स के एक नए फेज की शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है। इसी के चलते अब सामने आया है कि मादुरो की चिंता इतनी बढ़ गई है कि वो ठीक से सो तक नहीं पा रहे हैं।

अधिकारियों के अनुसार, अमेरिका आने वाले दिनों में देश के खिलाफ नए अभियान शुरू करने की योजना बना रहा है, जिसमें मादुरो को पद से हटाने के लिए सीआईए का अभियान भी शामिल है। इसी के चलते अब वो घबरा रहे हैं और उनकी यह घबराहट साफ सामने आ रही है।

क्‍या डर सता रहा मादुरो को: ब्रिटेन के टेलीग्राफ अखबार ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को लेकर एक रिपोर्ट की है। इसमें कहा गया है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति सो नहीं पा रहे हैं। राष्ट्रपति मादुरो हर वक्त चौंकन्ना रहते हैं। राष्ट्रपति को दो तरह के डर सता रहा है-

अमेरिका स्ट्राइक के जरिए उसकी हत्या कर सकता है : उसके ही लोग अमेरिका के दबाव में आकर उसकी हत्या कर सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को नार्को स्टेट कहा है और उसके राष्ट्रपति पर ड्रग तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाया है। पूर्व सोशलिस्ट पार्टी के एक अधिकारी ने द टेलीग्राफ को बताया कि मादुरो को डर है कि उनकी हत्या उनके करीबी सहयोगियों की ओर से विश्वासघात या अमेरिकी सैन्य हमले की वजह से हो सकती है।

सो नहीं पा रहे मादुरो : वेनेजुएला के अंतिम अमेरिकी राजदूत जेम्स स्टोरी ने मादुरो को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जेम्स स्टोरी ने द टेलीग्राफ को बताया कि उन्हें पूरा यकीन है कि मादुरो अच्छी तरह से सो नहीं रहे हैं। यह तब हो रहा है जब ट्रंप प्रशासन कार्टेल ऑफ द सन्स ड्रग तस्करी नेटवर्क को आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने की तैयारी कर रहा है, जिसे वॉशिंगटन का दावा है कि मादुरो चला रहे हैं।

ट्रंप प्रशासन ने अपने प्रयासों के तहत वेनेजुएला की सरकार को कमजोर करने के लिए कैरिबियन में यूएसएस जेराल्ड फोर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर तैनात किया है। वॉशिंगटन ने मादुरो की गिरफ्तारी में मदद करने वाले सूचना देने वाले के लिए 50 मिलियन डॉलर का इनाम भी घोषित किया है।

हालांकि, अपने नेतृत्व और जीवन के खतरे के बावजूद मादुरो ने सार्वजनिक रूप से डर के बहुत कम संकेत दिखाए हैं। अमेरिका अगले कुछ दिनों में वेनेजुएला के खिलाफ नए अभियान शुरू करने वाला है। ट्रंप प्रशासन मादुरो पर दबाव बढ़ा रहा है। छिपे हुए ऑपरेशन नए अभियान का पहला हिस्सा हो सकते हैं। अमेरिकी सेना पहले से कैरिबियन में तैनात है और CIA के गुप्त ऑपरेशन भी जारी हैं। अमेरिकी प्रशासन मादुरो को अवैध ड्रग तस्करी से जोड़ता है, जबकि मादुरो इसे नकारते रहे हैं।

अगले हफ्ते अमेरिका Cartel de los Soles (वेनेजुएला का एक ड्रग तस्करी नेटवर्क) को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करेगा, जिससे मादुरो की संपत्ति और इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला करना संभव होगा।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

NCR–यूपी में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल, एक्शन प्लान तैयार

वडोदरा में SIR के काम के दौरान टीचर की मौत, हार्टअटैक की आशंका, 4 दिन में 4 BLO की मौत

Delhi में ISI का हथियार मॉड्यूल ध्वस्त, 4 गिरफ्तार, बड़ी साजिश की थी तैयारी

Bihar Politics : बिहार में नीतीश कुमार के साथ आने के लिए तैयार AIMIM चीफ ओवैसी, लेकिन रख दी एक शर्त

G-20 Summit 2025 में PM मोदी-मेलोनी की मुलाकात के चर्चे, सामने आया वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

SIR फॉर्म भरने में वोटरों को किन समस्याओं से करना पड़ रहा सामना, क्यों सता रहा है नाम कटने का डर?

क्‍यों एक घंटे भी सो नहीं पा रहे वेनेजुएला के प्रेसीडेंट मादुरो, क्‍या है वजह?

तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, 2 बसों में हुई भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, 28 घायल

आर्टिकल 370 से SIR और पेगासस तक, नए CJI सूर्यकांत के 5 बड़े फैसले

'आज कुआं प्यासे के पास आया है..,' सीएम डॉ. मोहन ने पंचायतों को बताया विकास का आधार, जानें किन जिलों को मिला पुरस्कार

अगला लेख