IPL 2018: आज होगी दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ी टक्कर

Webdunia
सोमवार, 30 अप्रैल 2018 (11:33 IST)
पुणे। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 30वां मुकाबला आज रात 8 बजे से पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई के खिलाफ हारकर, जीत की पटरी से उतरी चेन्नई के सामने आत्मविश्वास से लबरेज दिल्ली की चुनौती होगी। माना जा रहा है कि यह मैच काफी रोमांचक होगा।
 
दिल्ली के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए यह मैच कड़ी परीक्षा से कम नहीं है। पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन किया था और 55 रन से मैच भी जीता था।
 
दूसरी तरफ चन्नई भी शीर्ष पर चल रही है और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली की टीम जहां टूर्नामेंट में बने रहने की कोशिश करेगी तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स भी विजयी लय में लौटने को प्रतिबद्ध होगी जिसे यहां बीती रात मुंबई इंडियंस से आठ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी। 
 
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार पिछले तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की थी, लेकिन अपने दूसरे घर महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) मैदान पर शनिवार को उसे मुंबई के हाथों आठ विकेट से मात खानी पड़ी थी। चेन्नई सात में से पांच मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।
 
शनिवार को मिली हार के बावजूद चेन्नई की नजरें लीग में अपने विजय अभियान जारी रखने की होगी। टीम के बल्लेबाज अंबति रायडू, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो और कप्तान धोनी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
 
रायडू के सात मैचों में अब 329 रन हो गए हैं, जबकि धोनी और वॉटसन के क्रमश: 235 और 203 रन हैं। चेन्नई सुपर किंग्स में किसी भी स्कोर का बचाव करने और किसी भी लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता है।
 
दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत की लय को आगे भी बरकरार रखनी होगी क्योंकि टीम पहले ही सात में से पांच मैच हार चुकी है। टीम को एक बार फिर से अपने नए और युवा कप्तान अय्यर से आक्रामक शुरुआत की उम्मीद होगी, जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ नाबाद 93 रन की शानदार पारी खेली थी।
 
अन्य बल्लेबाजों में पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल को भी चेन्नई के खिलाफ चमकना होगा। दिल्ली के गेंदबाजों ने कोलकाता के खिलाफ एकजुट होकर अच्छी गेंदबाजी की थी, जो चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी है।
 
संभावित टीम :-
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबति रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगीदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चेतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर।
 
दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, जेसन रॉय, नमन ओझा, पृथ्वी शॉ, गुरकीरत सिंह मान, अवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालरा, संदीप लामीछाने, सायन घोष, लियाम प्लंकट, जूनियर डाला। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख