IPL-11 : जीत के लिए जूझ रहे मुंबई इंडियंस और आरसीबी में होगी टक्‍कर

Webdunia
सोमवार, 30 अप्रैल 2018 (19:54 IST)
बेंगलुरु। लगातार हार से बेजार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीमें मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आमने-सामने होंगी और दोनों का लक्ष्य इस मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखना होगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स को पुणे में पराजित करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम बढ़े मनोबल के साथ आरसीबी का सामना करेगी जिसकी बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत है। आरसीबी को चेन्नई और कोलकाता नाइटराइडर्स से लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जिससे उसका आत्मविश्वास हालांकि डिगा हुआ है। अब उसके लिए स्थिति जटिल बन गई है और ऐसे में विराट कोहली की टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अब तक असल में दोनों टीमों का सफर एक जैसा रहा है।
मुंबई और आरसीबी दोनों ही 7 मैचों में 1-1 जीत दर्ज कर पाई है लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बेहतर रनरेट के आधार पर 6ठे स्थान पर है। स्थिति यह है कि मंगलवार को जो भी टीम हारेगी उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।

मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ खेले गए अपने मैच से प्रेरणा लेना चाहेगा जिसमें उसने 46 रन से जीत दर्ज की थी। तब रोहित शर्मा और इविन लुईस ने अर्द्धशतक जमाए थे। लेकिन मुंबई की दिक्कत यह है कि सूर्यकुमार यादव (274 रन) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। कप्तान रोहित 5 मैचों में 20 रन की संख्या पार करने में नाकाम रहे हैं।

रोहित फिर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने पिछले मैच में किया था। वे पारी का आगाज भी कर सकते हैं, क्योंकि टीम को शीर्ष क्रम में उनकी सख्त जरूरत है। पंड्या बंधुओं हार्दिक और कृणाल ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें बल्लेबाजी भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

मुंबई के गेंदबाज इकाई के रूप में अच्छा खेल नहीं दिखा पाए हैं। युवा लेग स्पिनर मयंक मार्केंडेय ने 7 मैचों में 10 विकेट लेकर अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। डेथ ओवरों के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह और मुस्ताफिजुर रहमान ने क्रमश: 7 और 6 विकेट लिए हैं और अगर उन्हें आरसीबी के बल्लेबाजों को रोकना है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

दूसरी तरफ आरसीबी केवल 2 जीत दर्ज कर पाया है और 7 मैचों के बाद 4 अंक के साथ 7वें स्थान पर बना हुआ है। आरसीबी एबी डिविलियर्स की वापसी के लिए दुआ कर रहा होगा, जो बुखार के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने अब तक अपेक्षा के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन किया है।

कोहली और क्विंटन डिकॉक से भी टीम अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद कर रही है, लेकिन उसके गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को बेहतर खेल दिखाना होगा। पिछले मैच में लचर क्षेत्ररक्षण के कारण टीम को हार झेलनी पड़ी थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Auction में ऋषभ पंत पहली पसंद, इन 3 फ्रेंचाइजी में बोली की जंग

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

अगला लेख