गेल से तुलना से खुश हैं पूरन, लेकिन खुद की पहचान बनाना चाहते हैं

Webdunia
रविवार, 24 मार्च 2019 (22:59 IST)
नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने निकोलस पूरन की तुलना वेस्टइंडीज के साथी क्रिस गेल से की है, लेकिन यह युवा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर आईपीएल में अपने 4.2 करोड़ रुपए के मूल्य को उचित ठहराना चाहता है। 
 
इस 23 साल के खिलाड़ी ने 2015 में गंभीर कार दुर्घटना से वापसी की और वह पिछले 12 महीने में अपने प्रदर्शन से छोटे प्रारूप में अब काफी अहम खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पांच महीने पहले चेन्नई में भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 25 गेंद में 53 रन की पारी खेली थी। 
 
हेसन ने हाल में उसे ‘युवा गेल’ कहा था और अब उनसे काफी उम्मीदें लगी हुई हैं, लेकिन पूरन दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं। 
 
इस बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने गेल से तुलना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अभी तक कोई दबाव नहीं है। कोई भी टूर्नामेंट अच्छा करने का मौका होता है। मैं नई टीम में हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहता हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं जितना सर्वश्रेष्ठ कर सकूं, उतना करना चाहूंगा।
 
उन्होंने कहा कि अभी तक सफर शानदार रहा है। हर कोई अच्छी तरह से घुल-मिल रहा है। गेल जैसे खिलाड़ी का टीम में साथी होना शानदार है। मैंने बीते समय में उनके खेलने के तरीके को देखा है और इस टूर्नामेंट में वैसा ही करने को बेताब हूं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख