Biodata Maker

IPL में अमित मिश्रा के पास मलिंगा के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का सुनहरा मौका

Webdunia
बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (18:02 IST)
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) भले ही उम्र के 37वें पड़ाव पर हैं लेकिन उनकी बाजुओं में अभी भी काफी दमखम है। इसी दमखम के बूते पर वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लसित मलिंगा (Lasith Malinga) का सर्वाधिक विकेट लेने का रिकार्ड तोड़ सकते हैं।
 
मुंबई इंडियन्स के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मलिंगा के पिता गंभीर रूप से बीमार है। पिता की बीमारी के कारण ही वे इस बार टूर्नामेंट से हट गए हैं। मलिंगा ने आईपीएल के 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं, जो टूर्नामेंट में सर्वाधिक हैं। दिल्ली कैपिटल्स के मिश्रा ने 147 मैचों में 157 विकेट लिए हैं और उन्हें मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 14 विकेट की दरकार है।
 
मिश्रा के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और लेग स्पिनर पीयूष चावला भी मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ में शामिल थे लेकिन हरभजन ने निजी कारणों से आईपीएल से हट जाने का फैसला किया, जिससे अब मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के दूसरे दावेदार चावला ही रह गए हैं।
 
चावला ने अबतक 157 मैचों में 150 विकेट लिए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले दिसंबर में आईपीएल-2020 की नीलामी में चावला को खरीदने पर 6.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे। मलिंगा का रिकार्ड तोड़ने के लिए चावला को जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा और 21 विकेट हासिल करने होंगे।
 
सीएसके के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने 134 मैचों में 147 विकेट लिए हैं और वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

जनजातीय गौरव को नई पहचान, योगी सरकार ने बदली वंचित समाज की तस्वीर

अल फलाह यूनिवर्सिटी में मिली संदिग्ध ब्रेजा कार, क्या है दिल्ली ब्लास्ट से कनेक्शन?

शुक्रवार से भोपाल में शुरु होगा तब्लीगी इज्तिमा, 12 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना, पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था

शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी हासिल करना नहीं : धामी

Delhi Blast : अल फलाह यूनिवर्सिटी को कारण बताओ नोटिस, NAAC ने लगाए गंभीर आरोप

अगला लेख