IPL में अमित मिश्रा के पास मलिंगा के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का सुनहरा मौका

Webdunia
बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (18:02 IST)
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) भले ही उम्र के 37वें पड़ाव पर हैं लेकिन उनकी बाजुओं में अभी भी काफी दमखम है। इसी दमखम के बूते पर वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लसित मलिंगा (Lasith Malinga) का सर्वाधिक विकेट लेने का रिकार्ड तोड़ सकते हैं।
 
मुंबई इंडियन्स के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मलिंगा के पिता गंभीर रूप से बीमार है। पिता की बीमारी के कारण ही वे इस बार टूर्नामेंट से हट गए हैं। मलिंगा ने आईपीएल के 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं, जो टूर्नामेंट में सर्वाधिक हैं। दिल्ली कैपिटल्स के मिश्रा ने 147 मैचों में 157 विकेट लिए हैं और उन्हें मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 14 विकेट की दरकार है।
 
मिश्रा के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और लेग स्पिनर पीयूष चावला भी मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ में शामिल थे लेकिन हरभजन ने निजी कारणों से आईपीएल से हट जाने का फैसला किया, जिससे अब मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के दूसरे दावेदार चावला ही रह गए हैं।
 
चावला ने अबतक 157 मैचों में 150 विकेट लिए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले दिसंबर में आईपीएल-2020 की नीलामी में चावला को खरीदने पर 6.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे। मलिंगा का रिकार्ड तोड़ने के लिए चावला को जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा और 21 विकेट हासिल करने होंगे।
 
सीएसके के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने 134 मैचों में 147 विकेट लिए हैं और वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

दूसरी क्‍लास की बच्‍ची को टीचर ने ऐसा थप्‍पड मारा कि आंख का रेटिना ही डैमेज हो गया, परिजन ने की पुलिस में शिकायत

Earthquake: दिल्ली NCR में भूकंप के बाद लोग दहशत में, सुनाई आपबीती

इंदौर में साफ किए गए नाले में किया गया योग, 2 शहरों के महापौर हुए शामिल

GIS 2025: जीआईएस में ओडीओपी एक्स-पो से लोकल उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल मंच

MP: 1 अप्रैल से नए लो alcoholic beverage bars खुलेंगे, 19 स्थानों पर शराब की बिक्री बंद होगी

अगला लेख