IPL 2020 : जीत के बाद बोले विराट कोहली- हमारे पास प्लान A, B, C तीनों हैं

Webdunia
गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (00:59 IST)
अबुधाबी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि उनकी टीम ने इस बार हर तरह की परिस्थिति के लिए रणनीति तैयार कर रखी है और यही कारण है उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर की जगह मोहम्मद सिराज को नई गेंद सौंपी।
 
कोहली की यह रणनीति कारगर साबित हुई। सिराज ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए। केकेआर आठ विकेट पर 84 रन ही बना पाया। आरसीबी ने 13.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी स्थिति मजबूत की।
ALSO READ: मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा कमाल करने वाले पहले गेंदबाज बने
कोहली ने मैच के बाद कहा कि मैं वाशी (सुंदर) को नई गेंद सौंपने की सोच रहा था। टॉस गंवाना अच्छा रहा क्योंकि हम भी पहले बल्लेबाजी करते। हमारी रणनीति वाशी और (क्रिस) मौरिस से गेंदबाजी का आगाज करवाना था, लेकिन तब हमने मॉरिस और सिराज को नई गेंद सौंपने का फैसला किया।
 
उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन ने ऐसी संस्कृति तैयार की है जहां सटीक रणनीति होती है। हमारे पास प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी होता है। हमें इस रणनीति पर अमल करना होता है। हमने नीलामी में भी कुछ चीजें की थी जिसका फायदा मिल रहा है। आपके पास सभी योजनाएं होती है लेकिन आपको अपने खिलाड़ियों पर विश्वास होना चाहिए। कोहली ने मौरिस और सिराज की विशेष रूप से प्रशंसा की।
 
उन्होंने कहा कि मौरिस जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। वे ऐसे खिलाड़ी हैं जो नेतृत्व करना चाहते हैं। वे ऊर्जावान हैं। वे गेंद से, बल्ले से और क्षेत्ररक्षण में योगदान दे सकते हैं।
ALSO READ: बेंगलोर ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची
कोहली ने कहा कि सिराज के लिए पिछला साल मुश्किल रहा और उनकी काफी आलोचना हुई। इस बार उन्होने कड़ी मेहनत की और वे नेट्स पर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। अब उसके परिणाम नजर आ रहे हैं।  मैन ऑफ द मैच सिराज ने कप्तान कोहली का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें नई गेंद सौंपी।
 
उन्होंने कहा कि विराट का आभार कि उन्होंने मुझे नई गेंद दी। मैंने नई गेंद से काफी अभ्यास किया था। हमने यह योजना नहीं बनाई थी कि मैं नई गेंद से गेंदबाजी करूंगा लेकिन जब हम मैदान पर पहुंचे तो विराट भाई ने कहा कि मियां तैयार हो जाओ। नितीश राणा को की गई गेंद बहुत अच्छी थी। हमने वैसा ही किया जैसे रणनीति बनाई थी।
 
केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन स्वाभाविक था कि इस हार से निराश थे लेकिन उन्होंने कहा कि वे शीर्ष क्रम भारत के तीनों बल्लेबाजों शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा पर भरोसा बनाये रखेंगे।
 
मोर्गन ने कहा कि हमने शुरू में ही चार या पांच विकेट गंवा दिए। हम ऐसी शुरुआत नहीं चाहते थे। यह निराशाजनक था। आरसीबी ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमें उनका अच्छी तरह से सामना करना चाहिए था। ओस को ध्यान में रखकर हमें शायद पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी।
 
उन्होंने कहा कि शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों के चयन को लेकर हमने निरंतरता दिखाई है। हमारा मानना है कि वे हमें आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई है, इसलिए भारतीय बल्लेबाजों पर विश्वास दिखाना महत्वपूर्ण है।
 
आंद्रे रसेल और सुनील नारायण पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए, लेकिन मोर्गन ने उम्मीद जताई कि वे अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि रसेल और नारायण फिट होकर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन जैसे दो शानदार खिलाड़ियों की बहुत कमी खलती है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

अगला लेख