IPL में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, लसित मलिंगा निजी कारणों से हटे

Webdunia
बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (22:32 IST)
मुंबई। गत चैंपियन और सर्वाधिक 4 बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को रविवार को एक बड़ा झटका उस वक्त लगा जब श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा (Lasith Malinga) ने निजी कारणों से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितम्बर से होने वाले आईपीएल के 13वें सत्र से हटने का फैसला कर लिया।
 
मुंबई इंडियंस ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि मलिंगा ने टीम से आग्रह किया था कि वह निजी कारणों और श्रीलंका में अपने परिवार के साथ रहने के कारण इस सत्र के लिए उपलब्ध नहीं हैं। मुंबई इंडियंस ने मलिंगा की जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पेटिनसन को अनुबंधित किया है।
 
पेटिनसन इस सप्ताह अबु धाबी में मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ेंगे। आईपीएल का यह सत्र यूएई के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेला जाएगा। मुंबई टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इस समय अबु धाबी में स्थित है और जैव सुरक्षित वातावरण में उसका अभ्यास चल रहा है।
मुम्बई टीम के मालिक आकाश अंबानी ने पेटिनसन का टीम में स्वागत किया है और मलिंगा को अपना पूरा समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, जेम्स हमारी टीम के लिए सही पसंद हैं और हमारे तेज आक्रमण को मजबूती देंगे खासतौर पर यूएई की परिस्थितियों में।
 
आकाश अंबानी ने कहा, 'लसित एक लीजेंड हैं और वह मुंबई टीम के मजबूत स्तम्भ थे। हम इस बात से इनकार नहीं करते कि इस सत्र में हमें उनकी काफी कमी खलेगी लेकिन हम इस बात को समझते हैं कि श्रीलंका में मलिंगा के परिवार को इस समय उनकी जरूरत है। मुंबई इंडियंस का गठन एक परिवार के आधार पर हुआ था और हमारे लिए हमारी टीम के सदस्य और उनकी देखभाल सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम अपने एक परिवार में जेम्स का स्वागत करते हैं।'

हाल ही में यह खबर आई थी कि मलिंगा 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होने वाले आईपीएल के 13वें संस्करण के शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगे। उस समय खबरों में यह आया था कि मलिंगा के पिता बीमार हैं और उनकी सर्जरी होनी है। मलिंगा अब निजी कारणों से आईपीएल से ही हट गए हैं।
 
 
गत 28 अगस्त को 37 वर्ष के हुए मलिंगा श्रीलंका के लिए आखिरी बार टी-20 में इस साल मार्च में वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेले थे। उन्होंने जून-जुलाई में श्रीलंका क्रिकेट द्वारा आयोजित रेसिडेंशियल कंडीशनिंग कैम्प्स में हिस्सा नहीं लिया था।
 
मलिंगा ने पिछले साल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल में आखिरी ओवर में 8 रन का सफलतापूर्वक बचाव कर मुंबई को चौथी बार चैंपियन बनाया था। मलिंगा ने पहले तीन ओवर में 42 रन दिए थे। उन्होंने आखिरी ओवर की पहली पांच गेंदों पर सात रन दिए थे और आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर का विकेट लिया था जबकि चेन्नई को जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी।
 
मलिंगा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं और वह 2009 से 2019 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं। मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं, जो आईपीएल में सर्वाधिक हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख