2013 से सीजन का पहला मैच नहीं जीत पाई है मुंबई, यह है IPL 2021 के पहले मैच की 10 बड़ी बातें

Webdunia
शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (00:28 IST)
सांसे थाम देने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स के मुकाबले ने सबको यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आगाज ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा। गेंद से 5 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल ने अंतिम गेंद पर एक रन लेकर बैंगलोर को 2 विकेट से जिता दिया। 
 
चेपॉक की इस पिच पर गेंद फंस कर आ रही थी और यह मैच हाई स्कोरिंग नहीं होने वाला था लेकिन पहला ही मैच लगभग सुपर ओवर तक चला जाएगा इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। वह भी तब जब मुंबई ने बैंगलोर के सामने 160 रनों का औसत स्कोर रखा था तब।
 
बहरहाल यह रही आईपीएल 2021 के पहले मैच की 10 बड़ी बातें।
 
1) इस मैच में दोनों ही टीमों में से किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं बनाया।
 
2) हर्षल पटेल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वह आईपीएल के पहले मैच में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
 
3) साल 2013 से मुंबई इंडियन्स सीजन की शुरुआत जीत से नहीं कर पायी है।
 
4) विराट कोहली कप्तान के तौर पर आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। 
 
5) दस साल बाद आरसीबी ने मुंबई को चेपॉक के स्टेडियम में मैच हराया।
 
6) विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल इतिहास में चौथी बार आउट किया।
 
7) स्पिन की मददगार चेपॉक इस पिच पर दोनों टीम के 1-1 स्पिनर सिर्फ 1-1 ही विकेट निकाल पाए।
 
8) रॉयल चैेलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच में कुल 4 कैच छोड़े। 
 
9) एबी डीविलियर्स आज के ही दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए थे और अपनी टीम के लिए वह टॉप स्कोर रहे।
 
10) आईपीएल के पहले ही मैच में 17 विकेट गिरे।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

30 मई के बाद मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, लेकिन...

Pune Porsche Accident : कोर्ट ने किशोर के पिता को हिरासत में लेने की दी इजाजत

वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा- मोदी सरकार ने 10 साल में बजट को दिया नया रूप, करदाताओं के पैसे का होगा सही इस्‍तेमाल

Rajkot Game Zone Fire : हाईकोर्ट ने राजकोट नगर पालिका को लगाई फटकार, कहा- राज्य मशीनरी पर भरोसा नहीं

अमित शाह तानाशाह, गिराना चाहते हैं पंजाब सरकार, अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

अगला लेख