10 रन बनाने में संघर्ष कर रहे हैं मॉर्गन, क्या करेंगे टी-20 विश्वकप में? ट्विटर पर उठे सवाल

Webdunia
शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (21:55 IST)
आईपीएल का पहला भाग हो या दूसरा कुछ नहीं बदला है तो कोलकाता नाइट राइडर्स और इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन का फॉर्म। मॉर्गन का फॉर्म भारत के खिलाफ सीरीज के बाद आईपीएल के पहले भाग में और फिर अब दूसरे भाग में भी खराब ही है। दूसरे भाग में तो वह दोहरे आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं।

इस सीजन की पिछली 11 पारियों में वह सिर्फ 10 की औसत से रन बना चुके हैं। सिर्फ 109 रन कोलकाता के कप्तान ने बनाए हैं। इसमें से लगभग आधे रन (47) पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने बनाए थे।इसके सहित सिर्फ 2 बार ही वह दोहरे आंकड़े तक पहुंच पाए हैं।

आईपीएल के किसी भी सत्र में उन्होंने किसी भी कप्तान के सबसे खराब औसत का अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया है। उनसे ऊपर हरभजन सिंह हैं जिन्होंने 2012 में 12 के औसत से रन बनाए थे। शेन वॉर्न ने साल 2009 में 13 के औसत से रन बनाए थे।लेकिन यह दोनों गेंदबाज थे तो इनका बल्ले से खराब औसत समझ में आता है मॉर्गन का नहीं।

इसके अलावा वह एक सीजन में सर्वाधिक 9 बार 10 रनों से कम पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके साथ दिनेश कार्तिक (2020) और दीपक हुड्डाभी (2016) 9 बार 10 रनों से कम पर आउट हुए थे।

इसके अलावा खबर लिखे जाने तक वह मयंक अग्रवाल का 0 के स्कोर पर टिम साउदी की गेंद पर कैच भी टपका चुके थे। अग्रवाल ने इसके बाद आक्रमक रुख अख्तियार कर लिया था।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख