जसप्रीत बुमराह शादी के बाद लौटे काम पर, IPL के लिये ट्रेनिंग में जुटे (वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 31 मार्च 2021 (00:14 IST)
मुंबई: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शादी के ब्रेक के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी चरण की तैयारियों के लिये ट्रेनिंग में जुट गये हैं।
 
बुमराह इस समय सात दिन के अनिवार्य पृथकवास में हैं। उन्हें अपनी टीम के होटल में वजन उठाते हुए देखा गया और ये फोटो उन्होंने खुद ट्विटर पर अपलोड की हैं।उन्होंने साथ ही लिखा, ‘‘पृथकवास में हूं और यह वजन उठाने की ट्रेनिंग कर रहा हूं। ’’
<

Quarantining and getting those reps in  pic.twitter.com/FZZeNEei5K

— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) March 30, 2021 >
सत्ताईस साल के बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के अलावा सफेद गेंद की श्रृंखला में नहीं खेल पाये थे क्योंकि उन्होंने अपनी शादी (15 मार्च) के लिये छुट्टी ली थी।
 
मुंबई इंडियंस के कप्तान और भारत के सीमित ओवर के उप कप्तान रोहित शर्मा, आल राउंडर हार्दिक पंड्या, उनके भाई कृणाल पंड्या और सूर्यकुमार यादव सोमवार को टीम होटल में इकट्ठे हुए। ये चारों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे।

बुमराह ने इंग्लैंड से हुई टेस्ट सीरीज में कुल दो टेस्ट खेले थे, पहला और तीसरा।बुमराह ने इस सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले जिसकी तीन पारी में 48 ओवर कर 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक पारी में 84 रन देकर तीन विकेट भी लिए थे। बुमराह ने सीरीज का पहला टेस्ट खेला था, जिसमें भारत को हार मिली थी। तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 6 ओवर डालकर 19 रन दिए दूसरी पारी में तो कप्तान कोहली ने उनकी तरफ गेंद ही नहीं उछाली।
 
इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने निजी कारणों का हवाला देकर खुद को चौथे टेस्ट से बाहर कर लिया था। फैंस को लगा था कि बुमराह और बोर्ड के बीच में कुछ ठीक नहीं चल रहा लेकिन इसके बाद कहानी कुछ और ही निकली।
 
मीडिया में जसप्रीत बुमराह के क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले सभी कयास सच साबित हुए। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज बुमराह ने एक स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से चुप चाप शादी रचा ली।  
 
जसप्रीत बुमराह की शादी में सिर्फ करीबी लोगों को ही बुलाया गया था। यह भी खबर सामने आयी है कि सिर्फ 20 लोगों की मौजूदी में ही दंपत्ति ने सात फेरे लिए। इस समारोह में किसी को मोबाइल फोन रखने की भी इजाजत नहीं थी। गोवा में हुई यह शादी विशुद्ध पंजाबी रीति रिवाज से गुरुद्वारे में पूरी हुई थी। 
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस