कुलदीप यादव ने घायल घुटने की कराई सर्जरी, ट्विटर पर किया फोटो अपलोड

Webdunia
बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (18:37 IST)
कुलदीप अब ठीक हो गए हैं अौर कुछ समय अस्पताल में बिताने के बाद वह अपना रिहैबिलिएटेशन कार्यक्रम शुरू करेंगे। पिछले कुछ सीजन बाहर बैठने के बाद अब उनकी टीम में वापसी की संभावनाओं के लिए यह एक बड़ा झटका है। दरअसल कुलदीप चोट के गंभीर होने के कारण पहले ही यूएई में आईपीएल का बायो-बबल छोड़ कर भारत लौट आए थे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया था, ‘‘हां, हमें सूचना मिली है कि यूएई में अभ्यास सत्र के दौरान कुलदीप को घुटने में गंभीर चोट लगी है। संभवत: क्षेत्ररक्षण के दौरान उसका घुटना मुड़ गया और उस समय चोट गंभीर थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोई संभावना नहीं थी कि वह आईपीएल में आगे हिस्सा ले पाएगा और इसलिए उसे भारत वापस भेज दिया गया।’’

कानपुर के कुलदीप ने भारत के लिए सात टेस्ट, 65 एकदिवसीय और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 174 विकेट चटकाए हैं।

उल्लेखनीय है कि कुलदीप 2019 विश्व कप तक भारत की सफेद गेंद टीमों में एक मुख्य स्पिन गेंदबाज रहे, लेकिन इसके बाद उनकी वापसी मुश्किल हो गई। उन्हें ड्रॉप करना भारतीय टीम प्रबंधन के टीम में दो कलाई वाले स्पिनरों के सिद्धांत को खत्म करने के फैसले के साथ मेल खाता है। कुलदीप को इस सीजन कोलकाता की एकादश (प्लेइंग इलेवन) में भी जगह नहीं मिली है, जबकि आईपीएल 2020 में उन्होंने पांच मैचों में एक विकेट लिया था।

कुलदीप हाल ही में भारत के श्रीलंका के सफेद गेंद दौरे पर खेले थे, जहां उन्होंने एक वनडे मैच में 48 रन देकर दो और एक टी-20 मैच में 20 रन देकर दो विकेट लिए थे, जबकि दूसरे वनडे और टी-20 मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

मानसून सत्र में गूंजेंगे कौनसे मुद्दे, INDIA Alliance की बैठक में बना फुल प्लान, 24 पार्टियां शामिल, AAP ने क्यों बनाई दूरी

पंजाब में AAP को झटका, विधायक अनमोल गगन मान का इस्तीफा, राजनीति को भी कहा अलविदा

राहुल गांधी ने PM मोदी से मांगा ट्रंप के 5 जेट्स वाले दावे पर जवाब, BJP ने कहा- कांग्रेस नेता की मानसिकता एक देशद्रोही की

Air India Express का विमान वापस लौटा, हैदराबाद से जा रहा था थाईलैंड, 98 यात्री थे सवार

Chhangur Baba : धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

अगला लेख