माही ने कहा फैंस से, 'कहा था ना हम करेंगे वापसी देखो आ गए प्लेऑफ में' (वीडियो)

Webdunia
शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (12:11 IST)
शारजाह: चेन्नई सुपरकिंग्स ने 11वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ में जगह बनाई है, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि इस बार का प्रदर्शन अधिक मायने रखता है क्योंकि पिछले साल टीम पहली बार इस मुकाम पर पहुंचने में नाकाम रही थी।

आईपीएल प्लेआफ में जल्दी जगह पक्की करने से चेन्नई सुपर किंग्स को अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन का मौका मिल गया है लेकिन मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने साफ तौर पर कहा कि टीम प्रबंधन बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं करेगा।

फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘ मैं लय को लेकर ज्यादा बात नहीं करता। हमें कुछ खिलाड़ियों के कार्यभार का बेहतर प्रबंधन करना होगा। हमारे पास एक दिन है और फिर अबुधाबी जाना है। फिर एक दिन है और मैच। ऐसे में हम बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं लेकिन ज्यादा प्रयोग नहीं होंगे।’’

फ्लेमिंग ने कहा कि उन्होंने आखिरी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया जिससें इस सत्र में मजबूती से वापसी का आत्मविश्वास मिला।

फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘ आखिर में हमने लगातार चार मैच जीते। टूर्नामेंट के पहले हाफ में काफी गलतियां हुई थी। हमारा फॉर्म खराब था और आत्मविश्वास गिरा हुआ था लेकिन जिस तरह से आखिरी मैच खेले, हमें भरोसा हुआ कि फिर मजबूती से लौटेंगे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने आत्ममंथन किया। भले ही हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था लेकिन हम सेमीफाइनल में पहुंचने से एक जीत से ही चूक गए। इसके बावजूद हमने सकारात्मक माहौल बनाये रखा और यह सुनिश्चित किया कि कोई अस्पष्टता नहीं हो।’’

बल्लेबाजों ने दम दिखाया होता तो नतीजा अलग होता- विलियमसन

सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि यदि उनके बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली होती और अच्छे रन बनाए होते तो परिणाम भिन्न होता। विलियमसन ने कहा, ‘हमने पर्याप्त रन नहीं बनाये थे। इसके बावजूद हमने कड़ी टक्कर दी। पावरप्ले के आखिर में हमारा स्कोर 40 रन के करीब था। निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों की मदद से हम थोड़ा सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचे।’

उन्होंने कहा, ‘हमें देखना होगा कि मैच कैसे जीतने है। चेन्नई ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन आखिर में हम 10-15 रन पीछे रह गए। फिर से हमारे नाम पर जीत दर्ज नहीं हो पाई।’ जोश हेजलवुड ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

गेंदबाजी से खुश दिखे हैदराबाद के कोच

सनराइजर्स के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया ।उन्होंने कहा ,‘‘ सबसे अच्छी बात यह है कि गेंदबाजों ने हमें मैच में बनाये रखा । लगातार हार के बीच इस तरह के हालात में घुटने टेक देना आसान होता है । गेंदबाजों को पूरा श्रेय जाता है जिन्होंने हार नहीं मानी । यह सकारात्मक संकेत है।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

पुणे दुर्घटना केस को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने उठाए सवाल, किया यह दावा...

मेरे माता-पिता से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस : अरविंद केजरीवाल

किर्गिस्तान में फंसे छात्रों की सहायता के लिए MP सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर

बंगाल में हाईकोर्ट ने कई वर्गों का OBC दर्जा किया रद्द, अब तक के लाभार्थी नहीं होंगे प्रभावित

ऑस्ट्रेलिया में बर्ड फ्लू का पहला मामला, भारत प्रवास पर बच्चे को हुआ था संक्रमण

अगला लेख