चेन्नई की धरती पर संन्यास लेना चाहते हैं थाला, धोनी ने दिया बड़ा बयान

Webdunia
बुधवार, 6 अक्टूबर 2021 (14:03 IST)
पहले महेंद्र सिंह धोनी की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की अटकलें लगती थी और अब उनके आईपीएल से संन्यास की बातें पर काफी चर्चा होती है। माही ने अपनी कप्तानी के बल पर चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर फाइनल में पहुंचाया है लेकिन उनके बल्ले की धार अब कुंद पड़ने लगी है।

इन्हीं अटकलों पर महेंद्र सिंह धोनी ने बयान दिया है। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में तो धोनी ने मैदान से बाहर संन्यास की घोषणा की थी लेकिन लगता है आईपीएल से संन्यास का उन्होंने पहले से योजना बना रखी है।

चेन्नई में आखिरी मैच खेलने की जताई इच्छा

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि वह एक और साल के लिए आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने संकेत दिया है कि उनका विदाई मैच चेन्नई में हो सकता है।

धोनी ने मंगलवार रात को फ्रेंचाइजी के प्रायोजक इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के 75वें वार्षिक समारोह के उपलक्ष्य में वर्चुअल रूप से बातचीत के दौरान एक प्रशंसक के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा, “ जब विदाई की बात आती है तो आप आकर मुझे सीएसके के लिए खेलते हुए देख सकते हैं और यह मेरी विदाई मैच हो सकता है। तो आपको मुझे विदाई देने का अवसर मिलेगा। उम्मीद है कि मैं चेन्नई देखने आऊंगा और वहां अपना आखिरी मैच खेलूंगा और सभी प्रशंसकों से मिलूंगा। ”

धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के लिए 15 अगस्त की तारीख ही क्यों चुने जाने के सवाल के जवाब में कहा कि इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता।

सीएसके के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स की 75 साल की यात्रा के बारे में कहा कि सीएसके के आगमन के बाद से इंडिया सीमेंट एक अलग स्तर पर चला गया है। इंडिया सीमेंट्स एक मजबूत ब्रांड है, लेकिन सीएसके ने इसे कुछ ही समय में मात दे दी। इसके लिए हमें केवल एक ही शख्स टीम के कप्तान एमएस धोनी का आभार जताना होगा। ”उल्लेखनीय है कि वर्चुअल रूप से चर्चा में सीएसके के अन्य खिलाड़ी दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर ने भी हिस्सा लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

क्‍या होता है महाभियोग, क्‍या है इसकी प्रक्रिया और क्‍या होगा जस्टिस यशवंत वर्मा का?

कश्मीर में अलगाववाद अब इतिहास बन चुका है, यह मोदी के सपने की बड़ी जीत

जस्टिस यशवंत वर्मा मामले की लोकसभा गूंज, कांग्रेस ने उठाया मुद्दा

क्या बांग्लादेश में होगा तख्तापलट? बड़े आतंकवादी हमले की चेतावनी भी

पत्‍नी ने पति को दी धमकी, काटकर ड्रम में भर दूंगी, थाने पहुंचा पति, सोशल मीडिया में ड्रम का खौफ

अगला लेख