गुजरात को चैंपियन बनाने के बाद हार्दिक ने हर सवाल का दिया बेबाकी से जवाब (Video)

Rajasthan Royals
Webdunia
सोमवार, 30 मई 2022 (12:45 IST)
अहमदाबाद:पांच बार के आईपीएल चैम्पियन हार्दिक पंड्या ने कहा है कि पहली बार टूर्नामेंट में उतरी गुजरात टाइटंस के साथ इस ताजा जीत के बारे में आने वाली पीढियां बात करेंगी।

हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम किया। हार्दिक के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर फाइनल में रविवार को टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात दी। हार्दिक मुंबई इंडियंस के साथ चार बार आईपीएल जीत चुके हैं।

हार्दिक ने जीत के बाद कहा ,‘‘हर कोई याद करेगा कि यह टीम थी जिसने सफर की शुरूआत की थी और पहले ही साल में चैम्पियनशिप जीतना खास है। ’’उन्होंने कहा कि आईपीएल 15 के लिये मेगा नीलामी के बाद ही उन्हें पता था कि वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।उन्होंने कहा ,‘‘ जब नीलामी खत्म हुई तो मुझे पता था कि मैं चौथे नंबर पर उतरूंगा।’’

हार्दिक ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये । अपनी गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सही समय पर दिखाना चाहता था कि मैने कितनी मेहनत की है । वह यही दिन था । गेंदबाजी के नजरिये से मैने सर्वश्रेष्ठ दिन के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बचा रखा था।’’उन्होंने कहा ,‘‘ सही लैंग्थ पर बने रहने से और बल्लेबाज को शॉट खेलने के लिये मजबूर करने से कामयाबी मिलती ही है ।’’
राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से जीत के बाद अपने पहले ही सत्र में आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि एक लाख दर्शकों के सामने पदार्पण सत्र में खिताब अपने नाम करना अद्भुत है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर एक लाख से अधिक दर्शकों के सामने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने आईपीएल फाइनल जीता।

भारतीय टीम के साथ विश्व कप 2011 जीत चुके कर्स्टन ने कहा ,‘‘ नीलामी में टीम संतुलन और गहराई की तलाश रहती है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण था हरफनमौलाओं का चयन।’’उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी गेंदबाजी पूरे टूर्नामेंट में मजबूत थी और आखिर में तो एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरे।’’

उन्होंने फाइनल में बल्ले और गेंद के जौहर दिखाने वाले पंड्या की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ हार्दिक बहुत विनम्र और सीखने को लालायित रहता है। उसने उम्दा बल्लेबाजी की और जिम्मेदारी लेकर खेला जबकि आईपीएल में उसका यह रूप हमने अभी तक नहीं देखा था।’’उन्होंने कोच आशीष नेहरा की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘आशीष के साथ काम करने में मजा आया । वह रणनीति बनाने में बहुत अच्छा है ’’(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख