1 हाथ से छक्का मारकर अक्षर पटेल ने दिया ऋषभ पंत को ट्रिब्यूट (Video)

Webdunia
बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (17:42 IST)
कई समय पहले से ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत से गुजारिश की थी कि वह आईपीएल मैचों के दौरान डगआउट या फिर स्टैंड्स में बैठकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएं। मंगलवार को गुजरात बनाम दिल्ली के मैच में ऋषभ पंत ने यह बात मानी और स्टेडियम में पहुंचकर दिल्ली की टीम की हौंसला अफजाई की।

इस दौरान अक्षर पटेल ने ऋषभ पंत की तरह ही 1 हाथ से गुजरात के गेंदबाज को छक्का लगाया। यह दृथ्य देखकर स्टैंड्स में बैठे ऋषभ पंत हंसने लगे। गौरतलब है कि दुर्घटना होने से कई समय पहले से ही ऋषभ पंत एक हाथ से छक्का लगाने में माहिर हो गए थे। कुछ ऐसा ही कारनामा कल अक्षर पटेल ने उनकी अनुपस्थिति में किया।

गुजरात ने पावरप्ले के बाद विकेट चटकाते हुए दिल्ली की रनगति पर शिकंजा कसना शुरू किया। वॉर्नर ने सातवें ओवर में अल्ज़ारी जोसेफ़ को दो चौके जड़े, लेकिन अल्ज़ारी ने जल्द ही बदला लेते हुए दिल्ली के कप्तान को बोल्ड कर दिया। अल्ज़ारी ने अगली ही गेंद पर राइली रूसो को आउट किया, हालांकि अभिषेक पोरेल ने अपना विकेट बचाकर उन्हें हैट्रिक पूरी नहीं कर सकी।
खेल के ज्यादा पहलुओं में छेड़छाड़ की जरूरत नहीं, चीजें ठीक होनी शुरू हो जायेंगी: अक्षर पटेल

उप कप्तान अक्षर पटेल की राय है कि दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दो हार के बावजूद अपने खेल के कई पहलुओं में छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए क्योंकि कुछ समय बाद चीजें सही होनी शुरु हो जायेंगी।

दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरूआती मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से 50 रन से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद मंगलवार को गत चैम्पियन गुजरात जायंट्स ने उसे छह विकेट से हरा दिया।

अक्षर ने कहा कि दिल्ली की टीम को एक इकाई के तौर पर एक दूसरे से तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लगेगा।
अक्षर ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘टूर्नामेंट में अभी शुरूआत ही हुई है। मुझे नहीं लगता कि हमने अपने खेल के ज्यादा पहलुओं पर काम करने की जरूरत है। ’’भारतीय टीम के इस खिलाड़ी का मानना है कि एक संयोजन के तौर पर उन्हें काम करने में थोड़ा समय लगेगा क्योंकि वे लंबे समय से नहीं खेले हैं।

अक्षर ने कहा, ‘‘हम लंबे समय बाद एक साथ खेल रहे हैं इसलिये बतौर इकाई हमें तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लगेगा। एक बार हमारा संयोजन काम करना शुरू कर देगा तो यह हमारे लिए बेहतर हो जायेगा। ’’हालांकि सभी टीमें इसी तरह की समस्या से जूझ रही हैं।

दिल्ली कैपिटल्स चार साल बाद मंगलवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपने घरेलू मैदान पर खेल रही थी।
अक्षर ने कहा, ‘‘नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहना निराशाजनक था। लेकिन लंबे समय बाद अपने प्रशंसकों के सामने खेलना शानदार था। मुझे उम्मीद है कि प्रशंसकों ने खेल का लुत्फ उठाया। उम्मीद करते हैं कि हम अपने बाकी के घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

दूसरे दर्जे की वेस्टइंडीज टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दी पहले T20I में 28 रनों से बड़ी मात

केएल राहुल ने लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर के भरे कान, बोर्ड को किया बदनाम

IPL 2024 में बैंगलुरु ने सच में दिल जीते, ड्रेसिंग रुम का ऐसा रहा माहौल (Video)

T20I World Cup से पहले नीदरलैंड्स ने किया भाई को भाई से रीप्लेस

अमेरिका से 6 रनों से हारकर बांग्लादेश ने गंवाई T20I सीरीज, दो लगातार उलटफेर (Video)

अगला लेख