CSK टीम में MS Dhoni के 15 साल हुए पूरे, इस बार ले सकते हैं विदाई

Webdunia
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (18:18 IST)
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल फ्रैंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने 15 साल पुरे कर लिए हैं। सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर धोनी के इस सुनहरे सफर की कुछ झलकियां पोस्ट कर धोनी को एक इमोशनल ट्रिब्यूट दिया और लिखा "15 वर्ष पूर्व की एक घटना का घटित होना ! जब थाला ने येलोवे (येलो जर्सी) में हमारे जीवन में कदम रखा।"
<

The happening of a phenomenon  years ago! When Thala stepped into our lives in Yellove! #WhistlePodu #VaaThala #Yellove  pic.twitter.com/VeG4TJ5m0m

— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 20, 2023 >2008 में आईपीएल के पहले संस्करण में महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को खरीदने के लिए हर एक फ्रैंचाइज़ी कोशिश कर रही थी लेकिन चेन्नई सुपर किंग ने धोनी को 9.5 करोड़ में खरीद कर बाज़ी मार ली थी। तब से धोनी अपनी इस टीम के प्रति वफादारी निभाते हुए टीम का नेतृत्व करते आ रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीमों में से एक है।
<

#TheFirstRoar #WhistlePodu  pic.twitter.com/xt5uS8gbQk

< — Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 20, 2023 >सीएसके ने 2020 और 2022 को छोड़कर हर आईपीएल में प्लेऑफ में जगह बनाई है। भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले एम एस धोनी की कप्तानी में सीएसके चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है (2010, 2011, 2018 और 2021) लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 काफी निराशाजनक रहा था। वे 14 मैचों में से केवल 4 ही मैच जीत पाए थे।

पिछले साल के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सीएसके इस साल अपने प्रदर्शन को सुधार ट्रॉफी जितने के लिए हर तरह का प्रयास करेगी। भारतीय क्रिकेट के महान विकेटकीपर 2008 से इस फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2023 की अनुसूची जारी करदी है। आईपीएल का पहला मैच 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

संभावित है कि यह महेन्द्र सिंह धोनी के लिए खिलाडी के तौर पर यह आईपीएल का आखरी सीजन होगा। अगर इस बार चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ  के लिए क्वालीफाई करने  में नाकामयाब होती  है तो 14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई का प्रतिष्ठित चेपक स्टेडियम में होने वाला मैच उनके आईपीएल करियर का आखरी मैच होगा। इनसाइडस्पोर्ट (Insidesports) की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीएसके मैनेजमेंट को उम्मीद है कि धोनी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपने आईपीएल संन्यास के फैसले का ऐलान कर देंगे।

सीएसके के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया "हमें विश्वास है कि यह उनका आखिरी मैच होगा क्योंकि वह अपने पसंदीदा स्टेडियम को अलविदा कहना चाहते हैं। किसी भी मामले में, हमें आईपीएल की शुरुआत तक स्पष्टता होनी चाहिए।" महेंद्र सिंह धोनी ने अपने 15 साल के आईपीएल करियर में 39.20 औसत से 234 मैचों में 4978 रन बनाए हैं जिसमे उनके 24 अर्धशतक शामिल हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

अगला लेख