3 विकेट निकालने पर 34 साल के इस गेंदबाज को नीता अंबानी ने दिया विशेष पुरस्कार (Video)

Webdunia
बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (16:36 IST)
मुंबई:मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा को अपनी अर्धशतकीय पारी के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भरे ही मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिल गया हो लेकिन मुंबई इंडियन्स के ड्रेसिंग रूम में मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार 34 साल के स्पिन गेंदबाज पियूष चावला को मिला। यह पुरुस्कार किसी और ने नहीं बल्कि खुद टीम की मालकिन नीता अंबानी ने दिया।

चावला ने इस मैच में अपनी कलाई की जादूगरी दिखाई और 22 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। उन्होंने कहा कि लेग स्पिनर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में विकेट लेने के विकल्प मुहैया कराता है।

टी20 प्रारूप में लेग स्पिनरों के लगातार प्रभावित करने के बारे में चावला ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में टी20 क्रिकेट की बात करें तो एक समय 160-170 का स्कोर अच्छा माना जाता था लेकिन आजकल ऐसा नहीं है। अगर पिच से मदद मिल रही है तो 170 अच्छा स्कोर हैं, नहीं तो आपको 190 रन के आसपास के स्कोर की जरूरत होगी। कुल मिलाकर हर गेंदबाज रन लुटा रहा है लेकिन लेग स्पिनर आपको विकेट चटकाने का विकल्प देते हैं और उनसे आप कभी भी गेंदबाजी करा सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान पावर प्ले में लेग स्पिनर को अधिकतर मौका नहीं देते लेकिन मैंने ऐसा भी किया है। इस प्रारूप में अगर आपको रन रोकने हैं तो विकेट लेने होंगे जो विकल्प आपको लेग स्पिनर देता है, नहीं तो इस प्रारूप में हमने देखा है कि 14-15 रन प्रति ओवर की गति से भी लक्ष्य हासिल होते हैं। इसलिए शायद टीम विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों को मौका देने को तरजीह देती हैं।’’

चावला ने कहा ‘‘सूर्यकुमार की फॉर्म कभी चिंता की बात नहीं रही। इस प्रारूप में फॉर्म में आने में सिर्फ 10 गेंद लगती हैं, जहां आपने 10 गेंद में चार चौके मारे तो आप लय में आ जाते हो। जैसा (कप्तान) रोहित (शर्मा) ने जिक्र किया यह पिच बल्लेबाजी के लिए उतनी आसान नहीं थी।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

Champions Trophy Schedule : 23 फरवरी को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

Year Ender 2024 : गुकेश की जीत से विश्व शतरंज की महाशक्ति के रूप में उभरा भारत

गिल को खुद पर भरोसा करना होगा, उसने बल्लेबाजी में काफी बदलाव कर लिए हैं : पोंटिंग

विराट कोहली ने इस फेमस सिंगर को किया इंस्टाग्राम पर ब्लॉक, देखें वायरल वीडियो

चौथे टेस्ट से बाहर भारतीय टीम के सिरदर्द ट्रेविस हेड? 19 साल का यह खिलाड़ी करेगा डेब्यू

अगला लेख