डेथ ओवरों में मौका न मिलने से नाराज नहीं बिश्नोई, कहा कप्तान ऋषभ बेहतर जानता है

बिश्नोई ने ऋषभ पंत का बचाव किया, कहा कप्तान के दिमाग में कुछ खास योजना थी

WD Sports Desk
मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (14:09 IST)
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि अच्छे स्पैल के बावजूद उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल मैच में डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने का मौका क्यों नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि एक कप्तान के रूप में उनके दिमाग में कुछ खास योजनाएं थीं।
 
चेन्नई (Chennai Super Kings) को जब 30 गेंद पर 56 रन की जरूरत थी और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और शिवम दुबे (Shivam Dube) खेल रहे थे तब पंत ने स्पिनर की बजाय तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी करवाने का विकल्प चुना लेकिन उनका यह दाव नहीं चल पाया और धोनी ने 11 गेंद पर 26 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
 
ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी बने सबसे उम्रदराज मैन ऑफ द मैच, पूछा मुझे अवार्ड क्यों दिया?

<

Ravi Bishnoi didn't get a fourth over against CSK despite returns of 3-0-18-2 

Here's why: https://t.co/T7oinS3sNC pic.twitter.com/5skNcDZAwA

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 15, 2025 >
बिश्नोई ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी वास्तव में इसको लेकर उनसे (ऋषभ पंत) कोई बात नहीं हुई। मैं दो बार विकेट पर आया लेकिन शायद उनके दिमाग में कुछ और योजनाएं थी। शायद उनका नजरिया कुछ और था।’
 
उन्होंने कहा, ‘‘एक कप्तान परिस्थितियों का बेहतर आकलन कर सकता है तथा विकेट के पीछे खड़े होने के कारण वह चीजों को अच्छी तरह से समझ सकता है। इसलिए मेरा मानना है कि उन्होंने वही फैसला किया जो उन्हें बेहतर लगा।’’
 
बिश्नोई ने कहा, ‘‘ मेरा चौथा ओवर करवाने को लेकर उनसे कोई बात नहीं हुई। उनका नजरिया स्पष्ट था कि वह क्या करना चाहते हैं। इस तरह की तनावपूर्ण स्थितियों में यही बेहतर होता है कि कप्तान अपनी सोच के साथ आगे बढ़े ताकि वह बेहतर फैसला कर सके।’’
 
नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के चोट के कारण बाहर हो जाने से धोनी ने फिर से चेन्नई की कमान संभाली है और टीम के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने कहा कि उनका प्रभाव पूरी टीम पर नजर आता है।
 
सिमंस ने कहा, ‘‘उनका प्रभाव हर समय बना रहता है। जब वह कप्तान नहीं थे तब भी टीम पर उनका प्रभाव था। रुतुराज के साथ उनके संबंध महत्वपूर्ण थे। (मुख्य कोच स्टीफन) फ्लेमिंग और सभी खिलाड़ियों के साथ उनके संबंध बेहद मायने रखते हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि वह खेल के तकनीकी पहलुओं पर सीख देते हैं लेकिन वह टीम में शांति लेकर आते हैं। वह इसी तरह से आपको खेलना सिखाते हैं। वह क्रिकेट की अच्छी समझ की सीख देते हैं जो कि खेल का बहुत महत्वपूर्ण पहलू होता है।’’  (भाषा)
 

ALSO READ: मुझे एक मौका दो! इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर ने हाथ में आते से भुनाया मौका, हिला डाली मुंबई की दुनिया

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

डेथ ओवरों में मौका न मिलने से नाराज नहीं बिश्नोई, कहा कप्तान ऋषभ बेहतर जानता है

क्या कोलकाता के सामने खराब इकॉनमी रेट वाले युजवेंद्र चहल सहित पंजाब के गेंदबाज कर पाएंगे कुछ कमाल? ऐसी बनाएं अपनी Fantasy 11

महेंद्र सिंह धोनी बने सबसे उम्रदराज मैन ऑफ द मैच, पूछा मुझे अवार्ड क्यों दिया?

धोनी के बल्ले ने तोड़ा चेन्नई सुपर किंग्स की हार का सिलसिला, लखनऊ को पांच विकेट से हराया

मुझे एक मौका दो! इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर ने हाथ में आते से भुनाया मौका, हिला डाली मुंबई की दुनिया

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख