Voter ID को Aadhaar Card से लिंक करने का सबसे आसान तरीका

3 तरीकों से करवा सकते हैं लिंक

Webdunia
मोदी सरकार ने वोटर आईडी कार्ड (Voter ID) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जोड़ने का विधेयक पास कर कर दिया है। इससे चुनाव में होने वाली धांधली खत्म होगी। अगर आपने अभी तक अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया तो आप आसानी से इस प्रक्रिया से उसे लिंक करवा सकते हैं-
 
बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से ऐसे लिंक करें आधार कार्ड-वोटर ID
  1. अपने नजदीकी बूथ लेवल के ऑफिस से संपर्क करें और लिंकिंग के लिए आवेदन लें।
  2. आवेदन पत्र भरें और बूथ लेवल के अधिकारी के पास में जमा करें। 
  3. फार्म में भरी गई सारी जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा और फिर बूथ ऑफिसर एडिशनल वेरिफिकेशन के लिए आपके लोकेशन पर आएगा।
  4. एक बार वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आधार और Voter ID को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
घर बैठे ऐसे कर करवा सकते हैं लिंक 
नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के जरिए ऐसे करें आधार को वोटर ID से लिंक
 
  1.  आधिकारिक पोर्टल voterportal.eci.gov.in पर जाएं।
  2.  मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और वोटर आईडी नंबर का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
  3.  अपना राज्य, जिला और पर्सनल जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि और पिता का नाम दर्ज करें।
  4. स्क्रीन पर दिखाए गए ‘फीड आधार नंबर’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अपने आधार कार्ड, आधार नंबर, Voter ID नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रजिस्टर्ड ई-मेल पते में नाम जोड़ें।
  6.  ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। 
  7. यह प्रोसेस पूरी होने के बाद दोनों आईडी को जोड़ दिया जाएगा। 
 
SMS से भी करवा सकते हैं लिंक 
  1. अपने फोन पर SMS ऐप ओपन करें
  2. इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें  <वोटर आईडी नंबर> <आधार नंबर>
  3. 166 या 51969 नंबर पर एसएमएस भेजें और आधार और वोटर आईडी को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाले ओवरसीज Congress के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का इस्तीफा

क्या केजरीवाल को मिलेगी जमानत? SC 10 मई को पारित करेगा आदेश

ये लड़की बीच सड़क पर सुअर को देने लगी CPR, लोग आंखें फाड़कर देखने लगे

वक्त बदल रहा है, दोस्त दोस्त ना रहा, PM मोदी के लिए मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों दिया ऐसा बयान

वाराणसी में पप्पू चायवाले हो सकते हैं मोदी के प्रस्तावक, पप्पू की अड़ी पर 3 बार पी थी PM ने चाय

Lok Sabha Elections 2024 : गाजीपुर में सियासी सरगर्मी तेज, अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया भी प्रचार में उतरी

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

Ghaziabad : पैसे के खातिर कलयुगी बेटे ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा

दोस्‍त के साथ मिलकर किया गैंग रेप, फिर हथेली और उंगलियां काटी, वजह जानकर रूह कांप जाएगी