क्या भारत में Twitter, WhatsApp पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है सरकार?

Webdunia
गुरुवार, 17 जून 2021 (21:03 IST)
नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर और सरकार के बीच टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों के मन में ये आशंकाएं उठने लगी हैं कि नए आईटी नियमों पर तकरार के बाद क्या भारत सरकार ट्‍विटर और व्हाट्‍सएप पर बैन लगा देगी। हालांकि पूरे मामले पर केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार पूरी तरह से निष्पक्ष है।
<

...only in these limited categories, you'll be asked to declare who started the mischief. If viral messages are causing mayhem here which originated from across border then who started it in India, that's all we are seeking. This is in public interest: Union Min RS Prasad (2/2) pic.twitter.com/jQb3johT3D

— ANI (@ANI) June 17, 2021 >गुरुवार को एएनआई को दिए खास इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत सरकार के कई महत्वपूर्ण लोग टि्वटर पर हैं, जो यह दिखाता है कि सरकार कितनी निष्पक्ष है, लेकिन टि्वटर ने मध्यवर्ती संस्था होने की प्रतिष्ठा गंवा दी है, क्योंकि उसने भारतीय कानून को स्वीकार नहीं किया है। 
 
व्हाट्सएप को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी सामान्य यूजर्स इसके इस्तेमाल पहले की तरह ही कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सभी मैसेज को डिस्क्रिप्टेड नहीं करना चाहते हैं। यह मेरा शब्द है कि सभी ऑर्डिनरी व्हाट्सएप यूजर इसे जारी रखें। लेकिन अगर कोई कंटेंट वायरल होता है, जिसके कारण से मॉब लिंचिंग, दंगा, हत्या, महिलाओं को बिना कपड़े के दिखाने या फिर बच्चों का यौन शोषण होता है तो इन सीमित कैटगरी में आपसे यह सवाल किया जाएगा कि किसने यह दुस्साहस किया?
<

...only in these limited categories, you'll be asked to declare who started the mischief. If viral messages are causing mayhem here which originated from across border then who started it in India, that's all we are seeking. This is in public interest: Union Min RS Prasad (2/2) pic.twitter.com/jQb3johT3D

— ANI (@ANI) June 17, 2021 >
उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन में कैपिटल हिल पर हंगामा हुआ, तब आपने सभी के टि्वटर अकाउंट यहां तक कि तत्कालीन राष्ट्रपति के टि्वटर अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया। किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर आतंकवाद के मददगारों ने नंगी तलवारें लहराईं, पुलिसवालों को घायल किया, उन्हें गड्ढे में ढकेला, तब यह अभिव्यक्ति की आजादी थी।

अगर कैपिटल हिल यूनाइटेड स्टेट का गर्व है तो लालकिला भारत का गर्व है, जहां प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ट्‍विटर पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाते हो। इसे आपसे कहकर हटवाने में हमें 15 दिन लग जाते हैं। यह सही नहीं है। एक लोकतंत्र के रूप में भारत समान रूप से अपनी डिजिटल संप्रभुता की सुरक्षा का अधिकार रखता है।

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एसयूवी पलटने से 3 की मौत, 4 घायल

आखिर भारत कैसे बना धार्मिक अल्पसंख्यकों का सुरक्षित ठिकाना