अपनी पार्टी का भाजपा को झटका, सभी 90 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 21 अगस्त 2024 (15:58 IST)
Jammu Kashmir election : जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी, जिसे अभी तक भाजपा की टीम बी के नाम से जाना जाता था ने इस विधानसभा चुनावों में भाजपा के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया है। हालांकि अपनी पार्टी ने कांग्रेस के साथ भी गठबंधन करने से इंकार करते हुए 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी। ALSO READ: क्या जम्मू कश्मीर चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद की घर वापसी होगी?
 
जम्मू कश्मीर की अपनी पार्टी के पूर्व विधायक और मंत्री अशरफ मीर ने कहा है कि हम भाजपा या कांग्रेस के किसी भी गुट से गठबंधन नहीं करेंगे। वे कहते थे कि सभी 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे। उनका दावा था कि हमें बहुमत मिलने की पूरी उम्मीद है।
<

The first list is here. I hope all candidates will work hard and keep the public welfare in mind. Many new and young faces in the field. Work hard and be the people’s voice. @Apnipartyonline pic.twitter.com/b9onIJjU46

— Rafi Ahmad Mir (@Rafiahmadmir) August 21, 2024 >जानकारी के लिए इससे पहले अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष जफर इकबाल मन्हास ने अपने बेटे के साथ मंगलवार को अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी साफ कर दिया है कि वह केंद्र शासित प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और कुछ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करेगी।
 
इस बीच कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं और उसने इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की बात कही है। हालांकि, उसने कहा है कि गठबंधन के मापदंड लोकसभा चुनाव से अलग होंगे।
 
दूसरी ओर जम्मू कश्मीर की अपनी पार्टी ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। अपनी पार्टी ने पहली सूची में दक्षिण कश्मीर के लिए आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
 
जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी संसदीय अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद दिलावर मीर ने पहली सूची जारी करने पर खुशी का भी इजहार किया। उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए अधिकृत किया है, उनके नाम पर पार्टी अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने अपनी मंजूरी दे दी है।
 
जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के जिन नेताओं को प्रत्याशी बनाया गया है, उनमें पहलगाम से रफी अहमद मीर, अनंतनाग से हिलाल अहमद शाह, बिजबेहरा से तारीक शाह वीरी, डीएच पोरा से अब्दुल माजिद पद्दार, देवसर से रियाज अहमत भट्ट, जैनापोरा से एडवोकेट गौहर हसन वानी, पंपोर से मीर अल्ताफ और शोपियां से एडवोकेट ओवैस खान का नाम शामिल है।
 
याद रहे जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण में जिन 24 सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें से 16 सीटें कश्मीर घाटी और आठ सीटें जम्मू इलाके की है पहले चरण के लिए 27 अगस्त तक नामांकन भरे जा सकते हैं। वहीं, संभावना है कि एक दो दिनों में पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

अगला लेख