इस बार सिर्फ 39 दिनों की होगी अमरनाथ यात्रा

ट्रस्‍ट और सरकार की ओर से खास इंतजाम भी किए जाएंगे। यात्रियों के रहने की व्‍यवस्‍था, लंगर और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए पहले ही काम शुरू किया जा चुका है। सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जाएगा।

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 6 मार्च 2025 (14:38 IST)
Baba Amarnath Yatra: इस बार अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) सिर्फ 39 दिनों की होगी। यह 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त तक चलेगी। श्री बाबा अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (Shrine Board) की बैठक में ये फैसला लिया गया। ट्रस्‍ट और सरकार की ओर से खास इंतजाम भी किए जाएंगे। यात्रियों के रहने की व्‍यवस्‍था, लंगर (langar) और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए पहले ही काम शुरू किया जा चुका है। सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जाएगा।ALSO READ: बालटाल से अमरनाथ गुफा तक अब रोपवे, अमरनाथ यात्रा की अवधि भी बढ़ेगी
 
श्री अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी : श्राइन बोर्ड ने बताया कि वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त को समाप्त होगी। यह निर्णय राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की 48वीं बैठक में लिया गया। बैठक में स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, डी.सी. रैना, कैलाश मेहरा साधु, के.एन. राय, श्री पीतांबर लाल गुप्ता, डॉ. शैलेश रैना और प्रोफेसर विश्वमूर्ति शास्त्री, श्राइन बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।
 
रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को समापन होगा : इस वर्ष श्री अमरनाथजी यात्रा 3 जुलाई को दोनों मार्गों- अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गंदरबल जिले में बालटाल से एकसाथ शुरू होगी और रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त 2025 को इसका समापन होगा। बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं और सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न उपायों और हस्तक्षेपों का प्रस्ताव रखा।ALSO READ: कश्मीर के लिए बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस का जल्द ही होगा उद्घाटन, पीएम मोदी के आने की संभावना
 
व्यवस्‍थाओं को अंतिम रूप देंगे : श्री अमरनाथजी यात्रा-2025 के लिए तीर्थयात्रियों की संभावित बढ़ती आमद को देखते हुए बैठक में जम्मू, श्रीनगर और अन्य स्थानों पर केंद्रों पर ठहरने की क्षमता बढ़ाने, ई-केवाईसी के लिए यात्री सुविधा केंद्रों का संचालन, आरएफआईडी कार्ड जारी करने, नौगाम और कटरा रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थानों पर तीर्थयात्रियों का मौके पर पंजीकरण करने के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि आवश्यकता के अनुसार बालटाल, पहलगाम, नुनवान और पंथा चौक श्रीनगर में भी इन सुविधाओं को उपयुक्त रूप से बढ़ाया जाना चाहिए।ALSO READ: रेलवे ने इतिहास रचा, कश्मीर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस
 
लाइन विभागों द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपराज्यपाल ने यात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्था और अपेक्षित सुविधाएं सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यात्री निवास, पंथा चौक और श्रीनगर में क्षमता बढ़ाने का भी आह्वान किया।
 
बैठक में चल रही परियोजनाओं, यात्रा से संबंधित सूचनाओं के प्रसार, यात्रियों, सेवा प्रदाताओं, टट्टुओं को बीमा कवर, पवित्र गुफा और निचली पवित्र गुफा क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करने के उपाय, आपदा तैयारी और शमन उपाय, हेली सेवाओं, चिकित्सा देखभाल सुविधाओं का पर्याप्त प्रावधान, मौसम पूर्वानुमान बुनियादी ढांचे और प्रणालियों, सुरक्षा और निगरानी और सेवाओं को किराए पर लेने के लिए डिजिटल प्रीपेड प्रणाली।ALSO READ: Jammu and Kashmir : अब कश्मीर का नाम बदलने की तैयारी, गृह मंत्री अमित शाह ने बताया नया नाम
 
उपराज्यपाल ने बोर्ड के सदस्यों को सम्मानित किया : इस अवसर पर उपराज्यपाल ने बोर्ड के सदस्यों को सम्मानित किया और यात्रा के सफल संचालन में उनके बहुमूल्य योगदान और निरंतर मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मंदीप के. भंडारी ने यात्रा की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी।
 
अटल डुल्लू, मुख्य सचिव, शालीन काबरा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल शक्ति विभाग, श्री नलिन प्रभात, डीजीपी, चंद्राकर भारती, प्रमुख सचिव गृह, प्रशासनिक सचिव, संभागीय आयुक्त जम्मू, संभागीय आयुक्त कश्मीर, उपायुक्त (गांदरबल और अनंतनाग), अतिरिक्त सीईओ एसएएसबी और यूटी प्रशासन और श्राइन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी व्यक्तिगत रूप से और वर्चुअल मोड के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी के जवाब पर आया राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा

1962 के युद्ध के लिए नेहरू की तरह पणिक्कर भी चीन नीति पर बलि का बकरा बन गए : शिवशंकर मेनन

ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सिंधु तक, संसद में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

डिम्पल ने साधा केंद्र पर निशाना, पूछा कि किसी मंत्री ने संघर्षविराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली?

Sushant Singh : सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी, क्लोजर‍ रिपोर्ट पर मांगा जवाब

अगला लेख