Cold wave in Kashmir: कश्मीर शीतलहर की चपेट में, श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 15 जनवरी 2024 (12:36 IST)
Kashmir Weather Update: कश्मीर (Kashmir) शीतलहर (cold wave) की चपेट में है और बीती रात पारा हिमांक बिंदु (freezing point) से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर (Srinagar) में रविवार रात न्यूनतम तापमान 0 से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इससे पहले वाली रात के लगभग बराबर ही था।
 
गुलमर्ग और पहलगाम में तापमान गिरा : उन्होंने बताया कि काजीगुंड में तापमान 0 से 4.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में तापमान 0 से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान 0 से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

ALSO READ: कश्मीर में शीतलहर का कहर, तापमान 0 से 3 डिग्री नीचे
 
कोकेरनाग शहर में न्यूनतम तापमान 0 से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे और कुपवाड़ा में 0 से 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में मौसम शुष्क है और बर्फबारी नहीं होने से रात में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जबकि दिन अपेक्षाकृत गर्म हैं। श्रीनगर में दिन का तापमान साल के इस समय के सामान्य से 8 डिग्री अधिक है।

ALSO READ: कई सालों के बाद चिल्लेकलां के 20 दिन बिना बर्फ के बीतने पर चिंता में हैं कश्मीरी
 
कश्मीर में 'चिल्लई-कलां' जारी : कश्मीर में वर्तमान में 40 दिनों की कठोर सर्दियों की अवधि 'चिल्लई-कलां' जारी है। इन दिनों क्षेत्र में शीतलहर चलती है और तापमान बेहद नीचे चला जाता है जिससे जल निकायों के साथ-साथ पाइप में भी पानी जम जाता है। इस अवधि के दौरान बर्फबारी की संभावना अधिक होती है और अधिकांश क्षेत्रों, विशेषकर ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी होती है।
 
दिसंबर में 79 फीसदी कम बारिश दर्ज : कश्मीर लंबे समय से सूखे के दौर से गुजर रहा है और दिसंबर में 79 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। जबकि जनवरी के पहले पखवाड़े में घाटी के ज्यादातर हिस्सों में कोई बारिश नहीं हुई है। कश्मीर के अधिकतर मैदानी इलाकों में बर्फबारी नहीं हुई है जबकि घाटी के ऊपरी इलाकों में सामान्य से कम बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने 21 जनवरी तक शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है। 'चिल्लई-कलां' 31 जनवरी को खत्म हो जाएगा। उसके बाद 20 दिन की 'चिल्लई-खुर्द' (छोटी ठंड) और 10 दिन की 'चिल्लई-बच्चा' की अवधि चलेगी और ठंड की स्थिति जारी रहेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

exit poll j&k 2024 : क्या जम्मू-कश्मीर में बनने जा रही है त्रिशंकु सरकार

Exit Poll: हरियाणा में भाजपा को झटका, कांग्रेस की बन सकती है सरकार, ByeByeBJP हुआ ट्रेंड

नीतीश को भारत रत्न देने की मांग, पटना में लगे पोस्‍टर, JDU नेता ने कहा सम्‍मान के हैं हकदार

राहुल गांधी ने बताया, क्या है छत्रपति शिवाजी महाराज का संविधान से कनेक्शन?

10 साल में 65 हजार Cyber Fraud, इंदौर में ही Digital Arrest के 27 केस, तैयार होंगे 5 हजार सायबर कमांडो

सभी देखें

नवीनतम

Chennai Air Show : भारतीय वायुसेना का शानदार हवाई प्रदर्शन, आसमान में दिखा मनमोहक नजारा

अरविंद केजरीवाल ने बताया, कब करेंगे भाजपा के लिए प्रचार

जल जगार महोत्सव में CM विष्णु देव बोले- हर घर नल से जल के संकल्प को पूरा कर रही सरकार

जम्मू कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी, पहाड़ों पर जमी बर्फ

भोपाल की फैक्टरी से 1,814 करोड़ का एमडी मादक ड्रग्स और कच्चा माल जब्त

अगला लेख