सैनिक का अपहरण, मां-बाप बोले- हमारा बेटा लौटा दो, कहोगे तो नौकरी छुड़वा देंगे

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 31 जुलाई 2023 (15:07 IST)
Kidnapping of jawan: ईद पर लेह से कश्मीर अपने घर आया सेना का एक जवान जावेद अहमद वानी (Javed Ahmad Wani) लापता हो गया है। उसका अपहरण किए जाने की आशंका इसलिए है, क्योंकि उसकी कार से खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुलगाम में सेना का एक जवान (kidnap) का अपहरण हो गया है। जवान के अपहरण के बाद मां-बाप बोले कि हमारा बेटा लौटा दो, कहोगे तो हम नौकरी छुड़ावा देंगे।
 
जवान के अपहरण होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जवान की तलाश के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जावेद अहमद वानी शनिवार शाम को लापता हो गए थे। अधिकारियों के मुताबिक वानी लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे और फिलहाल छुट्टी पर थे।
 
उन्होंने बताया कि वानी की कार शनिवार शाम को पारनहाल में मिली। अधिकारियों के अनुसार लापता सैनिक का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया है। शनिवार की रात 8 बजे से जावेद अहमद लापता हैं।
 
मां-बाप ने की सलामती की अपील : इसी बीच वानी के माता-पिता ने अपने बेटे की सलामती को लेकर अपील की है। उन्होंने मार्मिक अपील करते हुए उनके बेटे को सही सलामत छोड़ देने की गुहार लगाई है। उनकी कार को पारनहाल से बरामद किया गया है। बता दें कि वानी कुलगाम के अचथल क्षेत्र के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक अपहरण की सूचना मिलते ही भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन और घेराबंदी अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि वानी अपनी कार से घर के लिए सामान लेने के लिए चौलगाम गए हुए थे।
 
जावेद के पिता मोहम्मद अय्यूब वानी ने अपील करते हुए कहा कि मैं सारे भाइयों से अपील करता हूं, अगर किसी के पास मेरा बेटा है तो उसको जिंदा छोड़ दो। वो ऐसा लड़का नहीं था, अगर कहोगे तो में उसकी नौकरी भी छुड़वा दूंगा। मोहम्मद अय्यूब ने अपने बेटे को लौटाने की गुहार लगाते हुए कहा कि उसने (जावेद) गांव में 2 पॉइंट खून भी दिया है और उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी।
 
घटना के दिन को याद करते हुए अय्यूब ने कहा कि उनका बेटा शनिवार शाम को खाने का सामान लेने गया था। उसको वापस ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए जाना था। उसने भाई को कहा था कि उसे सुबह एयरपोर्ट ड्रॉप करना। इसी बीच उन्हें फोन आता है और बताया जाता है कि एक गाड़ी मिली है, जो खुली हुई है। जब ये जानकारी मिलते ही जावेद के पिता वहां पहुंचे तो देखा कि वहां गाड़ी खुली हुई थी, लेकिन जावेद वहां नहीं था।
 
जावेद के पिता ने बताया कि गाड़ी के दरवाजे पर खून लगा था। ये बताते हुए जावेद के पिता फिर अपील करते हुए कहते हैं कि मैं अपील करता हूं उसको जिंदा छोड़ दो, हमारे घर में वही कमाने वाला है। मेरी बीवी भी बीमार है। मैं अपील करता हूं आपकी मेहरबानी होगी। जावेद की मां ने भी उसकी सुरक्षित वापसी को लेकर अपील की है। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा मासूम है और बहुत छोटा भी है। अगर उसने कुछ गलत किया है तो मैं माफी मांगती हूं। मैं अपील करती हूं कि उसे सही-सलामत घर भेज दो।
 
जावेद अहमद वानी भारतीय सेना में है और लेह में उसकी तैनाती थी। वो ईद के मौके पर छुट्टी लेकर साउथ कश्मीर में अपने घर गया था। यहीं कुलगाम इलाके में शाम को खाने का कुछ सामान लेने के लिए वो निकला तो वापस नहीं लौटा। अश्थल इलाके से उसकी गाड़ी बरामद हुई थी जिसके गेट पर खून लगा हुआ था। उसकी खोज के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। वहीं इसी बीच जावेद के माता-पिता ने वीडियो मैसेज जारी कर उसकी सही-सलामत वापसी की अपील की है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में आप अकेले चुनाव लड़ेगी, नहीं होगा गठबंधन

ट्रंप की ब्रिक्स देशों को चेतावनी, मुद्रा के रूप में डॉलर का करें इस्तेमाल

तेलंगाना में मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर

बदायूं में भी जामा मस्जिद के नीलकंठ महादेव मंदिर का दावा, क्या बोले ओवैसी

चक्रवात फेंगल पुडुचेरी के पास स्थिर, अगले तीन घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना

अगला लेख