पुलवामा में एक आतंकी ढेर, लोकसभा चुनावों में खलल डाल सकते हैं आतंकी

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (12:09 IST)
Pulwama encounter : सुरक्षाबलों ने कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी को ढेर करने के साथ ही यह दावा किया है कि आतंकी लोकसभा चुनावों में खलल डाल सकते हैं। आतंकी इरादों से निपटने को हाई अलर्ट भी जारी किया गया है। जबकि पुलवामा में अभी मुठभेड़ जारी थी।
 
पुलिस ने बताया कि कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फ्रेसीपुरा इलाके में गुरुवार की सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। 
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के राजपुरा इलाके के फ्रेसीपुरा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
 
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। उस पार से आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे चुनावों में खलल डाल सकें। हालांकि अभी तक सुरक्षाबलों ने उनकी सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया है। उड़ी सेक्टर में एलओसी पर शुक्रवार को ही सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। 
 
 
पुलिस अधिकारियों का दावा है कि कश्मीर में होने जा रहे लोकतंत्र के इस महापर्व में खलल डालने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और वहां पनाह लेकर बैठे आतंकवादी एक्टिव हो गए हैं।
 उनका दावा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने आतंक के नए गठजोड़ लश्कर-इंडियन मुजहीद्दीन-अल बदर को इसकी जिम्मेदारी दी है।
 
अगर खुफिया रिपोर्टों पर यकीन करें तो पाक अधिकृत कश्मीर में लांचिंग पेड पर मौजूद करीब 400 आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ करवाने की तैयारी की जा रही है। यही नहीं, आईएसआई ने कश्मीर में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को नेस्तनाबूद करने के लिए साजिश का ब्लूप्रिंट भी तैयार किया है।
 
अधिकारियों का दावा हैं कि आतंकियों ने इसके लिए कई प्लान बनाए हैं। इनमें कश्मीर में मौजूद स्लीपर सेल के जरिये लोगों को बरगलाना और जरूरत पड़ने पर धमाके करना भी शामिल है। आतंकी कश्मीर में मतदान को प्रभावित करने के इरादे लिए हुए हैं ताकि पाकिस्तान दुनिया को दिखा सके कि कश्मीरी भारत के खिलाफ हैं। इसके लिए आतंकियों को सुरक्षाबलों के अतिरिक्त मतदान केंद्रों को निशाना बनाने के लिए कहा गया है।
 
 
यही नहीं अलग-अलग जगहों पर धमाके करके लोगों में दहशत का माहौल पैदा करना, ताकि वोटिंग पर्सेंटेज गिर सके इसकी भी आतंकी तैयारी कर रहे हैं। जबकि कश्मीर घाटी में मौजूद स्लीपर सेल तक ड्रोन और अन्य तरीकों से हथियार पहुंचाने का प्रयास भी तेज हो गया है। जानकारी के लिए सेनाधिकारियों ने एलओसी पर तैनात जवानों को यह निर्देश दिए हैं कि वे घुसपैठियों पर एलओसी पर ही मार गिराएं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

गडकरी बोले, 2029 तक बिहार में नेशनल हाईवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर

गूगल से छिन सकता है क्रोम ब्राउजर

LIVE: रूस ने यूक्रेन पर छोड़ी मिसाइल, चरम पर तनाव

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

अगला लेख