17 राज्यों में पेट्रोल का शतक, 3 महीने बाद सस्ता हुआ डीजल, जानिए क्या रहे दाम

Webdunia
सोमवार, 12 जुलाई 2021 (07:48 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। लगातार 2 दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट को घरेलू तेल कंपनियों आज (12 जुलाई 2021) फिर से बढ़ा दिया है। देश के 17 राज्यों में पेट्रोल ने शतक लगा लिया है।
 
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के भावों में 28 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि डीजल की कीमतों में राहत मिली है। डीजल 16 पैसे सस्ता हुआ है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के दाम में बढ़ोतरी और घरेलू स्‍तर पर भारी भरकम टैक्‍स के कारण से 17 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 के पार पेट्रोल पहुंच चुका है।
 
जुलाई माह में अब तक 7 दिन पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल के भाव में चार बार इजाफा हुआ है।जुलाई में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.38 रुपए और डीजल की कीमत 56 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है। जून के महीने में पेट्रोल और डीज़ल के भाव 16 दिन बढ़े थे। मई 2021 में भी 16 दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। इसके पूर्व 5 राज्‍यों में चुनाव के बीच लगातार 18 दिन तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

डीजल करीब तीन महीने बाद सस्ता हुआ। दिल्ली में सोमवार की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत पहली बार 101 रुपए और मुंबई में 107 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 28 पैसे बढ़कर 101.19 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल 15 अप्रैल के बाद पहली बार 16 पैसे सस्ता होकर 89.72 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।
 
पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान 15 अप्रैल को आखिरी बार देश में पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए गए थे। इसके बाद 87 दिन तक या तो दाम बढ़े या स्थिर रहे। आज 88वें दिन डीजल सस्ता हुआ है जबकि पेट्रोल की महंगाई जारी है। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महंगा हुआ था।
 
मुंबई में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 107.20 रुपए और डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 97.29 रुपए प्रति लीटर पर रहा। चेन्नई में पेट्रोल 25 पैसे महंगा और डीजल 15 पैसे सस्ता हुआ। वहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.92 रुपए और डीजल की कीमत 94.24 रुपए रही।

कोलकाता में पेट्रोल का मूल्य 34 पैसे बढ़कर 101.35 रुपये पर पहुंच गया। डीजल की कीमत 16 पैसे टूटकर 92.81 रुपए प्रति लीटर हो गई। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Weather Update : राजस्थान में गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से 5 की मौत, बाड़मेर में पारा 48 के पार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Lok Sabha Elections : दिल्‍ली में कई निर्दलीय आजमा रहे किस्मत, सबकी अलग-अलग है कहानी...

1 तेलुगु एक्ट्रेस समेत 86 ने बेंगलुरु रेव पार्टी में ली थी ड्रग, ब्लड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए

किस बात को लेकर BJP से नाराज हैं जयंत सिन्हा, नोटिस का दिया जवाब

देवेगौड़ा की पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी, धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी हो जल्दी लौटो

इसराइल पर फ़लस्तीनियों को तरह- तरह की यातनाओं के आरोप, जांच की उठी मांग

आतंकी दहशत के बीच अनंतनाग, राजौरी व पुंछ जिलों में कल होगा मतदान, सुरक्षा प्रबंध कड़े

ग़ाज़ा में सहायता के अभाव में पसरने लगी बीमारियां, राहत नहीं मिली तो बढ़ेगा संकट का ग्राफ

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल बाल बचे 6 श्रद्धालु

live : जयराम रमेश के पीएम मोदी से 4 सवाल, क्या हिमाचल रैली में देंगे जवाब?

अगला लेख