जियो-बीपी ने लॉन्च किया नया डीजल, हर ट्रक पर बचेंगे सालाना करीब 1 लाख 10 हजार रु.

Webdunia
मंगलवार, 16 मई 2023 (16:22 IST)
Jio-BP launched new diesel: नई दिल्ली। जियो-बीपी (Jio-BP) ने एक्टिव टेक्नोलॉजी (active technology) वाला एक नया डीजल मार्केट में लॉन्च किया है। यह डीजल देशभर के जियो-बीपी पेट्रोल पम्प्स (Jio-BP Petrol Pumps) पर उपलब्ध होगा। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसे 1 रु. प्रति लीटर सस्ता बेचा जाएगा। हाई परफॉर्मेंस वाले इस नए डीजल के लिए कंपनी कोई भी अतिरिक्त लागत नहीं लेगी।
 
एडिटिवाइज्ड डीजल से ट्रकों की माइलेज बेहतर होगी और 4.3% तक ईंधन की बचत होगी। इस वजह से प्रत्येक ट्रक पर चालकों को 1.1 लाख रुपए तक की वार्षिक बचत होने की संभावना है। एक्टिव टेक्नोलॉजी वाला यह डीजल, ट्रक के इंजन में गंदगी को जमने नहीं देता।
 
कंपनी का दावा है कि यह इंजन में जमी गंदगी को भी लगातार साफ करता रहता है। इससे इंजन की ताकत बनी रहती है और ट्रक बिना किसी रुकावट के लंबी दूरी तय करते हैं। एक्टिव टेक्नोलॉजी वाला यह डीजल खासतौर पर वाणिज्यिक वाहनों के लिए बनाया गया है। इससे ट्रक ड्राइवरों का जोखिम तो कम होगा ही, ट्रक बेड़े के मालिकों को भी आर्थिक लाभ होगा।
 
जियो-बीपी के सीईओ हरीश सी. मेहता ने कहा कि हमारे लिए हर ग्राहक महत्वपूर्ण है। ट्रक ड्राइवरों की परिचालन लागत को कम करने में ईंधन के प्रभाव को हम समझते हैं। ईंधन के प्रदर्शन और इंजन के रखरखाव के बारे में उनकी चिंताओं को कम करने के लिए जियो-बीपी वर्षों से काम कर रहा है। यह एडिटिवयुक्त हाई परफॉर्मेंस वाला डीजल विशेष रूप से भारतीय सड़कों पर चलने वाले भारतीय वाहनों के लिए और भारतीय ड्राइविंग परिस्थितियों के लिए डिजाइन किया गया है।
 
ट्रक इंजन के महत्वपूर्ण पुर्जों पर और विशेष रूप से ईंधन इंजेक्टरों पर गंदगी जम जाती है। आधुनिक ट्रकों के इंजेक्शन सिस्टम में इंजेक्टरों के छिद्र बेहद छोटे आकार के होते हैं और उन पर जल्द गंदगी जमने की आशंका बनी रहती है। इससे ट्रक इंजन की क्षमता प्रभावित होती है और ईंधन की खपत भी बढ़ती है। इंजन पर असर होगा तो जाहिर है रखरखाव की लागत में भी बढ़ोतरी होगी।

एक्टिव टेक्नोलॉजी के साथ जियो-बीपी का नया डीजल भारतीय वाहनों और ड्राइविंग परिस्थितियों के लिए डिजाइन किया गया है ताकि इंजन को हानिकारक गंदगी से बचाया जा सके।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एसयूवी पलटने से 3 की मौत, 4 घायल

आखिर भारत कैसे बना धार्मिक अल्पसंख्यकों का सुरक्षित ठिकाना

अगला लेख