पेट्रोल 30 और डीजल 35 पैसे महंगा हुआ, कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर

Webdunia
बुधवार, 6 अक्टूबर 2021 (08:51 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल भावों में अभी फौरी राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें देश में अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं, जबकि कच्चे तेल के 82 डॉलर प्रति बैरल के पार होने के बाद इन कीमतों में आगे पर्याप्त बढ़ोतरी के आसार हैं।

ALSO READ: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पेट्रोल के दाम, हफ्तेभर में 2.15 रुपए महंगा हुआ डीजल, जानिए आज के भाव
 
बुधवार को सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.94 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 108.96 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। डीजल की कीमत भी दिल्ली में 91.42 रुपए और मुंबई में 99.17 रुपए के रिकॉर्ड स्तर को छू गई। स्थानीय करों के आधार पर कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं।
ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि की विपक्षी दलों ने आलोचना कर मांग की है कि सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए दोनों ईंधनों पर लगाए जा रहे रिकॉर्ड उत्पाद शुल्क में कटौती करे। सरकार ने अब तक इस मांग की अनदेखी की है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को ईंधन की ऊंची कीमतों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। दिल्ली में अपने मंत्रालय के एक कार्यक्रम के दौरान ईंधन की कीमतों के बारे में पूछे जाने पर पुरी ने कहा, 'छोड़ो' और इसके बाद वहां से चले गए।

क्यों बढ़ रहे हैं दाम : ओपेक देशों की बैठक में प्रतिदिन 4 लाख बैरल तेल उत्पादन बढ़ाने का निर्णय लिया गया था जबकि कोरोना के बाद अब वैश्विक स्तर पर इसकी मांग में जबर्दस्त तेजी दिख रही है। इस निर्णय के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जबर्दस्त तेजी आ रही है। मंगलवार को अमेरिकी बाजार में कारोबार बंद होने पर ब्रेंट क्रूड 1.30 डॉलर प्रति बैरल की तेजी लेकर 82.56 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 1.11 डॉलर की बढ़त के साथ 78.73 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में गिरा तापमान, तमिलनाडु में चक्रवात की चेतावनी

मध्यप्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा, मशाल जुलूस में आग से झुलसे 50 लोग

LIVE: दिल्ली में नहीं बनी बात, अब मुंबई में होगा महाराष्‍ट्र सीएम का फैसला

चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

अगला लेख