Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लगातार 11वें दिन बढ़े दाम, दिल्ली में पेट्रोल 90 रुपए के पार, डीजल हुआ 33 पैसे महंगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें लगातार 11वें दिन बढ़े दाम, दिल्ली में पेट्रोल 90 रुपए के पार, डीजल हुआ 33 पैसे महंगा
, शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (09:15 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी आने से आज घरेलू बाजार में लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 31 पैसे बढ़कर 90 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार 90.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 33 पैसे चढ़कर 80.60 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 31 पैसे और डीजल में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल 90.19 रुपए प्रति लीटर पर चला गया। डीजल भी छलांग लगाकर 80.60 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईंधनों के दाम सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं। कुछ शहरों में तो यह 100 रुपए के स्तर को भी पार कर चुका है।
 
नया साल पेट्रोलियम ईंधनों के लिए अच्छा नहीं रहा है। जनवरी और फरवरी में अब तक कुल मिलाकर 23 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 6.38 रुपए महंगा हो गया है। पेट्रोल के साथ ही डीजल की कीमत भी रिकॉर्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। नए साल में 23 दिनों के दौरान ही डीजल 6.73 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

19 फरवरी : आज इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर