रुपया 1 पैसे की गिरावट के साथ 83.70 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 24 जुलाई 2024 (20:12 IST)
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे कमजोर होकर 83.70 (अस्थायी) के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों के प्रति निवेशकों का आकर्षण घटने के बीच प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से यह गिरावट आई।
 
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में पूंजीगत लाभ कर में वृद्धि और इंडेक्सेशन लाभ को हटाने की घोषणा डॉलर की खरीद का मुख्य कारण थी, क्योंकि विदेशी निवेशकों ने स्टॉक बेच दिया।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.69 प्रति डॉलर पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 83.68 के उच्चस्तर तक गया तथा 83.72 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक आया। अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले यह 83.70 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से एक पैसे की गिरावट है।
 
सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में पूंजीगत लाभ पर कर की दरें बढ़ाने के बाद रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 83.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
ALSO READ: Share Market : लगातार चौथे दिन गिरावट, Sensex 280 अंक फिसला, Nifty भी टूटा
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 104.50 हो गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 81.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
 
घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 280.16 अंक घटकर 80,148.88 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.55 अंक के नुकसान के साथ 24,413.50 अंक पर आ गया।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,975.31 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चांद पर क्यों होती है भूकंपीय हलचल? क्या कहता है ISRO का विश्लेषण

जेल के कैदियों के आवेदन पत्र लिखने वाला बंदी कुलदीप बना 'लखपति'

यूपी में युवा उद्यमियों को 10 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण, CM योगी की बड़ी घोषणा

बम और बातचीत साथ नहीं चल सकते, जम्मू में अमित शाह ने कहा

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस के साथ, खरगे बोले चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा!

सभी देखें

नवीनतम

बृजभूषण का कांग्रेस पर आरोप, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को बनाया मोहरा

चेन्नई की ओटीए में पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय थलसेना में 297 अधिकारी हुए शामिल

'भारत जोड़ो यात्रा' की दूसरी वर्षगांठ पर बोले राहुल गांधी- प्रत्येक व्यक्ति ने उन्हें कुछ नया सिखाया

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले ने भतीजा बनकर इंदौर के सीनियर सिटीजन से ठगे 15 लाख

फसलों की बर्बादी और BJP विधायक का डांस, Social Media पर वायरल Video पर फूटा लोगों का गुस्सा

अगला लेख