भाजपा ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज, कहा आज भी है मोदी की गारंटी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 24 जुलाई 2024 (20:09 IST)
BJP rejects opposition's allegations : भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय बजट में 'कई राज्यों के साथ भेदभाव' से जुड़े विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए बुधवार को लोकसभा में कहा कि इसमें सभी प्रदेशों और वर्गों का ध्यान रखा गया है तथा जनता के लिए आज भी 'मोदी की गारंटी' कायम है।
 
वर्ष 2024-25 के लिए बजट पर लोकसभा में सामान्य चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद विप्लव कुमार देव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में पारदर्शी आर्थिक व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने विपक्ष विशेषकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार 2047 तक रहेगी और '400 पार' भी जाएगी।
 
त्रिपुरा पश्चिम से लोकसभा सदस्य ने कहा कि इस बार एक ऐसा बजट पेश किया गया है जिसमें राज्यों को कुल 4.82 लाख करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बिहार और आंध्र प्रदेश कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण नहीं हो कि हमारे लिए ये दोनों और सभी राज्य महत्वपूर्ण हैं।
ALSO READ: बजट पर शशि थरूर, अर्थव्यवस्था की गाड़ी में गड़बड़ी, सिर्फ हॉर्न की आवाज बढ़ाई
देव के अनुसार 2013-14 में बजट का आकार 16 लाख करोड़ रुपए का था और आज वह 48 लाख करोड़ रुपए पहुंचा गया है। देव ने कहा कि बजट के अनुसार देश में 1 लाख करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा बजट आया है जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा, इसमें मोदी की गारंटी है। विपक्षी सदस्यों की टोका-टोकी के बीच देव ने कहा कि यह गारंटी अभी भी है।
 
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि देश में नौकरियों की कमी है या आज पारदर्शिता और कौशल की कमी है। अब छोटे शहरों के शिक्षण संस्थानों में कैंपस प्लेसमेंट होगा। उनका कहना था कि किसानों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है और इसमें उर्वरक पर सब्सिडी अतिरिक्त है। मोदी सरकार में अब तक 14 लाख करोड़ रुपए एमएसपी में दिया गया है। भारत आज दुग्ध उत्पादन में नंबर 1 है। अगर काम नहीं हुआ तो यह कैसे होता? कांग्रेस की सरकार के समय तो ऐसा नहीं था।
ALSO READ: भेदभाव के आरोपों के बीच जानिए किस राज्य को बजट में कितना मिला पैसा
देव ने केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जीवन के हर पड़ाव पर लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जन्म के समय मोदीजी हैं, खाना पकाते समय भी मोदीजी हैं, हवाई पर चलते समय भी मोदीजी हैं। उनका कहना था कि आज प्रधानमंत्री मोदी की वजह से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकलकर मध्यम वर्ग में पहुंच गए हैं।
ALSO READ: रियल एस्टेट करोबारियों ने की बजट की सराहना, लेकिन घर खरीदारों ने जताई निराशा
उन्होंने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' का उल्लेख करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते और सोनिया गांधी के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन प्रमुख रहते महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ। (भाषा)
Edited by: Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

iQOO Neo 10 Pro+ : दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानिए क्या है Price और Specifications

छत्तीसगढ़ में 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली बसवराजू ढेर, गृह मंत्री शाह बोले- 3 दशकों में पहली बार हुआ ऐसा

भारतीयों को सशस्त्र बलों की वीरता पर गर्व, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भावना और मजबूत हुई : मनोज सिन्हा

कोलकाता के आसमान में दिखीं ड्रोन जैसी वस्तुएं, जासूसी की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच

यूपी के गाजीपुर में करंट लगने से 4 लोगों की मौत, अखिलेश ने की सरकार से मुआवजे की मांग

अगला लेख