एसजेएस एंटरप्राइजेस और सिगाची इंडस्ट्रीज का आईपीओ 1 नवंबर को खुलेगा, 800 करोड़ जुटाने की उम्मीद

Webdunia
बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (11:52 IST)
1 नवंबर को एसजेएस एंटरप्राइजेस लिमिटेड और सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 3 नवंबर को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिए एसजेएस एंटरप्राइजेस को 800 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है। 15 नवंबर तक यह कंपनी मार्केट में लिस्ट होना चाहती है।
 
आईपीओ के जरिए एसजेएस एंटरप्राइजेस 800 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत इसके शेयर पूरी तरह से बेचे जाएंगे। इसमें 688 करोड़ रुपए के शेयर एवरग्राफ होल्डिंग्स पीटीई द्वारा और 112 करोड़ रुपए के शेयर केए जोसेफ द्वारा बेचे जाएंगे। एवरग्राफ होल्डिंग्स और केए फर्म में जोसेफ की क्रमश: 77.86% और 20.74% हिस्सेदारी है।
 
एक्सिस कैपिटल, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इश्यू के बुक लीड मैनेजर हैं। यह इंडियन डेकोरेटिव एस्थेटिक्स इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी है। कंपनी ने आईपीओ के लिए जुलाई में अपने प्रारंभिक कागजात दाखिल किए थे।
 
सिगाची इंडस्ट्रीज कंपनी 11 नवंबर तक मार्केट में लिस्ट होना चाहती है। इस आईपीओ के तहत लगभग 77 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। हैदराबाद स्थित फर्म माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (एमसीसी) का निर्माण करती है, जो फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में तैयार खुराक के लिए व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला पॉलीमर है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख