RRR का फ्लॉप शो, नए साल में बोर्ड करेगा साल 2022 की काली यादों की समीक्षा

Webdunia
शनिवार, 31 दिसंबर 2022 (12:10 IST)
नई दिल्ली: आरआरआर फिल्म ने सिनेमाघरों में भले ही धमाल मचाया हो लेकिन क्रिकेट में आरआरआर का पूरे साल फ्लॉप शो रहा जिसके कारण भारतीय क्रिकेट को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। आरआरआर का तातपर्य कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से है। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी एक जनवरी को कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ टी20 विश्व कप में भारत के लचर प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे।
 
द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के साथ रहे एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू हो रहे सीमित ओवरों के मैच से पहले मुंबई में यह बैठक होनी है।
 
इंग्लैंड ने विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया था। भारत आखिरी बार 2013 के आईसीसी प्रतियोगिता का चैंपियन बना था। टीम ने तब महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम ने 2011 में आईसीसी विश्व कप का खिताब जीता था।
 
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के बीसीसीआई पदाधिकारियों के साथ भारत के प्रदर्शन का विश्लेषण करने की उम्मीद है। इस दौरान 2023 विश्व कप के खाके पर चर्चा होने की उम्मीद है।’’
 
भारतीय टीम के टी20 विश्व कप अभियान के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था। नयी समिति का गठन नहीं होने के कारण हालांकि उन्हें रणजी ट्रॉफी के मैचों पर नजर रखने और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए टीम चुनने की जिम्मेदारी दी गयी।


साल 2022 के शुरु से लेकर अंत तक संघर्ष ही करती रही टीम इंडिया

साल 2022 में भारतीय क्रिकेट को अपनी पहली जीत के लिए ही खासी मशक्कत करनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से टेस्ट हारने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी जो चर्चा का विषय रहा। भारत का दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज में भी सफाया हो गया। इसके बाद रोहित शर्मा को सभी फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया। भारतीय जमीन पर टीम इंडिया अपराजित लगी लेकिन बड़े टूर्नामेंट इस साल भी नहीं जीत सकी। 
 
भारतीय टीम पहले एशिया कप और फिर टी-20 विश्वकप के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही जिससे कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर सवाल उठे। सबसे बड़े विलेन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बनकर उभरे। 
 
हालांकि इस दौरान विराट कोहली ने 3 साल पुराना शतकों का इंतजार खत्म किया और पाक के खिलाफ टी-20 विश्वकप में धुआंधार विजयी पारी खेली जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी। सूर्यकुमार यादव ने भी इस फॉर्मेट में नंबर 1 का ताज पाया। 
 
वनडे में टीम ने बांग्लादेश से 1-2 से सीरीज गंवाई और अंतिम टेस्ट भी बमुश्किल बचाया जिस कारण से यह साल क्रिकेट के लिहाज से खराब ही गया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख