पूर्व कीवी ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स की हालत फिर गंभीर, रीढ़ की हड्डी का होगा इलाज

Webdunia
शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (16:16 IST)
मेलबर्न: न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रिस केर्न्स को बचाने के लिये उनके दिल के आपरेशन के दौरान ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के कारण उनके पैरों में लकवा मार गया है। फिलहाल क्रिस कैनबेरा लौट आए हैं, जहां वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सिडनी में उनके दिल के आपरेशन के दौरान कई पेचीदगियां सामने आई।

मीडिया रिपॉर्ट्स के मुताबिक उनकी मुख्य धमनी (पलमोनरी आर्टरी) की अंदरुनी परत फट चुकी थी। यही कारण था कि उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।हाल ही में न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रिस केर्न्स दिल के आपरेशन के बाद लाइफ सपोर्ट से हटाया गया था।
 
क्रिस के वकील आरोन लॉयड ने एक बयान में कहा, “ जीवन रक्षक आपातकालीन हर्ट सर्जरी के दौरान क्रिस को सिडनी में रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी। परिणामस्वरूप उनके पैरों में लकवा हो गया है। वह अब ऑस्ट्रेलिया के एक विशेषज्ञ स्पाइनल अस्पताल में बेहद जरूरी पुनर्वास प्रक्रिया शुरू करेंगे। क्रिस और उनका परिवार इस कठिन समय में व्यापक जन समर्थन की सराहना करता है। जिस तरह से उनकी निजता का सम्मान किया गया है, वे उसकी भी सराहना करते हैं। क्रिस और उनका परिवार अब जहां संभव हो एक साथ समय बिताने पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है और उनके ठीक होने में जो कुछ भी कर सकता है वह करना चाहता है। ताजा जानकारी आने पर हम सभी को अपडेट करेंगे, लेकिन इसमें कुछ समय लग सकता है। ”

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर की हालत बहुत खराब थी। कुछ ही सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया में लाइफ सपोर्ट पर थे। न्यूजीलैंड के अखबार के मुताबिक उनकी मेडीकल इमरजेंसी में बीते सप्ताह कैनबरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी सलामती के लिए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि क्रिस क्रेन्स के बारे में सुनकर चिंता हुई। दुआएं और प्राथनाएं जारी है। क्रिस पूरा विश्व क्रिकेट आपके साथ है। जल्दी ठीक हो जाइए दोस्त।
<

Concerned to know about Chris Cairns. Hoping & praying. 

Get well soon mate, the entire cricketing fraternity wishes for your wellbeing.

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 27, 2021 >
ऐसा रहा क्रिकेट में करियर
 
केर्न्स ने न्यूजीलैंड की ओर से 3320 टेस्ट और 4950 वनडे अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके खाते में 218 टेस्ट और 201 वनडे विकेट भी दर्ज हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे। उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से अपना पहला टेस्ट मैच 1989 में जबकि पहला वनडे मैच 1991 में खेला था। क्रिस केर्न्स ने न्यूजीलैंड की ओर से दो टी20 मैच भी खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2006 में खेला था।
 
भारत के खिलाफ खेली थी चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में मैच जिताऊ पारी
 
क्रिस केर्न्स आला दर्जे के ऑलराउंडर रहे हैं। साल 2000 की चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंंने अकेले दम पर भारत से मैच छीन लिया था और यह यादगार पारी उनके करियर की सबसे बड़ी पारियों में गिनी जाती है।

फिक्सिगं के आरोप भी लगे थे
 
51 वर्षीय क्रिस केर्न्स के पिता लांस केर्न्स भी न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर थे।केर्न्स बीते कुछ समय में अपनी पत्नी मेल के साथ केनबेरा में ही थे। वह एक वर्चुअल स्पोर्ट कंपनी स्मार्टस्पोर्ट्स में चीफ एक्सक्यूटीव के पद पर काम कर रहे थे।इसके अलावा वह कमेंटेटर भी रहे हैँ।51 वर्ष के केर्न्स पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लग चुके हैं, हालांकि कई कानूनी लड़ाइयों के बाद वह इन आरोपों से बरी हो गए थे।

बस स्टॉप की सफाई कर गुजारे दिन
 
मैच फिक्सिंग के आरोपों के दौरान केर्न्स ने काफी कठिन समय भी देखा। एक खबर के अनुसार 2014 के दौरान ऑकलैंड सिटी काउंसिल में नौकरी कर रहे थे जहां वह सफाई करने वाला ट्रक चलाते थे और वे इससे बस स्टॉप की सफाई भी करते थे,  वह एक घंटे के लिए 17 डॉलर कमा रहे थे। अपनी बीवी और चार बच्चों को पालने के लिए उन्हें ये काम करना पड़ा था।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल