भले ही ये स्कोर काफी बड़ा है, लेकिन भारत को खुशी हो रही होगी कि वे ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 15-20 रन पहले रोक पाए। लिचफील्ड ने पूरी शतकीय पारी के दौरान बेहद कम गलत शॉट खेले और हर गेंदबाज को दबाव में रखा। पेरी ने आज अपना पूरा अनुभव झोंक दिया। हालांकि, आखिरी 15-20 ओवरो में लगातार अंतराल पर गिरे विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी खड़ी करते रहे। हालांकि, गार्डनर ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को काफी मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।AUSTRALIA POSTED 338/10 IN THE SEMI FINAL AGAINST INDIA
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 30, 2025
- All hopes on Smriti, Kaur, Shafali trio to score Big. pic.twitter.com/fe39Gb5I9q