ऑस्ट्रेलिया के फर्ग्युसन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास

Webdunia
गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (17:57 IST)
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के अनुभवी खिलाड़ी कैलम फर्ग्युसन  (Callum Ferguson) ने गुरुवार को प्रथम श्रेणी (First Class Cricket) क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने की घोषणा कर दी। फर्ग्युसन अपना अंतिम प्रथम श्रेणी मुकाबला साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए अगले सप्ताह खेलेंगे, जिसके बाद वह अपने 16 वर्ष के करियर को अलविदा कह देंगे।
 
फर्ग्युसन हालांकि बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की कप्तानी करते रहेंगे और साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए एकदिवसीय क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। फर्ग्युसन ने कहा, मैं अपने परिवार, माता-पिता, पत्नी का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरे करियर के दौरान मेरा भरपूर समर्थन किया। मैं अपने टीम के खिलाड़ियों, कोचों, साउथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ और प्रशंसकों का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मेरी इस अवधि को सुखद बनाए रखने में समर्थन किया। साउथ ऑस्ट्रेलिया की महान टीम से खेलने के लिए मैं हमेशा गर्व महसूस करूंगा।
 
35 वर्षीय खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी में अब तक 146 मुकाबले खेले है जबकि वह अपना अंतिम और 147वां मुकाबला अगले सप्ताह खेलेंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ष 2016 में एक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला भी खेला हैं।
 
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में फर्ग्युसन के 36.81 के औसत से 9278 रन हैं, जिसमें 20 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं। वह वर्तमान में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं और उन्हें लेस फावेल को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर जाने के लिए केवल 60 रन की जरूरत है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख