पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव, बाबर आजम बने नए टेस्ट कप्तान

Webdunia
बुधवार, 11 नवंबर 2020 (17:54 IST)
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में बुधवार को बड़ा बदलाव किया है। बाबर आजम (Babar Azam) को पाकिस्तान का नया टेस्ट कप्तान (Test Captain) बनाया गया है, जिसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली की तरह अब तीनों फॉर्मेट (T20, ODI, Test) की कप्तानी मिल गई है।
 
बाबर को क्रिकेटर अजहर अली की जगह टेस्ट कप्तान बनाया गया है। अजहर अली की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम को इस जुलाई में इंग्लैंड में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।
 
बाबर पहले से पाकिस्तान के वनडे और टी20 कप्तान हैं और अब उनको टेस्ट की भी कप्तानी सौंप दी गई है। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीत ली थी।
 
इस बीच पाकिस्तान ने दिसंबर में शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे के लिए 35-सदस्यीय टीम की घोषणा आज कर दी है। पाकिस्तान इस दौरे के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगा। बाबर इस टीम का नेतृत्व करेंगे।
 
टेस्ट कप्तान बनाए जाने के बाद बाबर ने कहा, टेस्ट कप्तान बनाए जाने के बाद मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं और पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले कुछ प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में शामिल हो गया हूं। अब मैं यकीन के साथ यह बात कह सकता हूं कि सपने सच होते हैं, बस आपको ईमानदारी, समर्पण और प्रतिबद्धता से उनका पीछा करने की जरूरत होती है।
 
उन्होंने कहा, अजहर अली ने पिछले सीजन में जिस तरह से टीम की कप्तानी की, उसके लिए मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। यह बहुत मुश्किल था। मैं जानता हूं कि वह टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख