रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने जीता महिला एशिया कप, आखिरी गेंद पर भारत को तीन विकेट से हराया

Webdunia
रविवार, 10 जून 2018 (16:05 IST)
कुआलालंपुर। कप्तान हरमनप्रीत कौर का एकमात्र संघर्ष महिला एशिया कप ट्वंटी-20 के रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में नाकाफी साबित हुआ और अच्छी लय के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के हाथों 3 विकेट की शिकस्त के साथ खिताब गंवा बैठी।
 
भारतीय टीम को शुरुआत से ही खिताब का दावेदार माना जा रहा था लेकिन फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने गेंद और बल्ले से हरफनमौला खेल दिखाते हुए एशिया कप अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश की कप्तान सलमा खातून ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया, जो खराब प्रदर्शन के कारण निर्धारित ओवरों में 9 विकेट गंवाकर केवल 112 रन ही बना सकीं।
 
जबरदस्त गेंदबाजी के बाद बांग्लादेशी महिलाओं ने संतोषजनक बल्लेबाजी भी की और 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर जीत और खिताब अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के लिए निगार सुल्ताना ने 27 रन और रुमाना अहमद ने 23 रन बनाए।
 
भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने खराब शुरुआत के बाद मध्यक्रम में अकेले दम पर संघर्ष किया और 42 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 56 रन की एकमात्र संतोषजनक पारी खेली। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम की केवल 4 खिलाड़ी ही दहाई के आंकड़े को छू सकीं।

भारतीय गेंदबाजों ने छोटे लक्ष्य का बचाव करने के लिए हालांकि काफी संघर्ष किया लेकिन बांग्लादेश ने निर्धारित ओवरों में आखिरी समय में जीत सुनिश्चित की। गेंदबाज पूनम यादव ने 4 ओवरों में 9 विकेट पर 4 विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी से एक समय भारत को मुकाबले में वापस ला दिया था।
 
पूनम ने बांग्लादेश के शुरुआती 4 बल्लेबाजों शमीमा सुल्ताना (16), आयशा रहमान (17), फरगाना हक (11) और निगार सुल्ताना (27) के विकेट निकाले, वहीं हरमनप्रीत ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कप्तान की तरह प्रदर्शन किया और फहीमा खातून (9) और संजीदा इस्लाम (5) के लगातार 2 विकेट निकाले लेकिन छोटे लक्ष्य के कारण फिर मैच उनके हाथों से निकल गया।
 
बांग्लादेश के लिए निगार ने 24 गेंदों में 4 चौके लगाकर 27 और रूमाना ने 22 गेंदों में 1 चौका लगाकर 23 रन बनाए। रूमाना को दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत ने 111 के स्कोर पर रनआउट किया लेकिन जाहानारा आलम ने 1 गेंद पर नाबाद 2 रन बनाकर टीम को जीत के लिए जरूरी 113 तक पहुंचाकर औपचारिकता पूरी की।
 
भारत की ओर से गेंदबाजों में पूनम 4 ओवरों में 9 रन पर 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहीं जबकि हरमनप्रीत को 19 रन पर 2 विकेट मिले। इससे पहले बल्लेबाजी में भारत की खराब शुरुआत रही और ओपनर हरमनप्रीत कौर 11 रन जबकि दूसरे छोर पर आईसीसी अंतरराष्ट्रीय 'प्लेयर ऑफ द ईयर' चुनी गईं स्मृति मंधाना 7 रन बनाकर आउट हो गईं। दोनों स्टार बल्लेबाजों की ओपनिंग जोड़ी 12 रन ही जोड़ सकी, वहीं दीप्ति भी 4 रन पर जहानारा की गेंद पर बोल्ड हुईं। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

आखिर में मिला पहला मैच, 14 गेंदो में 22 रन लुटाकर चोटिल हुए अर्जुन तेंदुलकर

वानखेड़े में पूरन ने बनाया मुंबई का चूरन, लखनऊ ने बनाए 214 रन

IPL Playoff के लिए Knock out बना CSK vs RCB मैच, पर मौसम है खराब

IPL 2024: मुंबई ऩे टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

जब छेत्री ने संन्यास के ऐलान से पहले दोस्त विराट कोहली को बताया

अगला लेख