Kohli दशक के 5 सर्वश्रेष्ठ विजडन क्रिकेटरों में, डेल स्टेन और डि‍लिवियर्स भी शामिल

Webdunia
गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (16:34 IST)
लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली को विजडन क्रिकेट अलमानैक ने 4 अन्य के साथ दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया है। कोहली के अलावा दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और एबी डि‍लिवियर्स, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और महिला क्रिकेट की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी इस सूची में शामिल हैं।

कोहली ने पिछले 10 साल में किसी भी अन्य बल्लेबाज की तुलना में 5,775 अधिक रन बनाए और वे इस दशक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। इस 31 वर्षीय बल्लेबाज को दशक की विजडन टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि वे एकदिवसीय टीम में भी शामिल हैं।

विजडन ने लिखा है कि वे प्रतिभाशाली हैं। इंग्लैंड के 2014 के दौरे के आखिर से लेकर बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में कोलकाता टेस्ट तक उन्होंने 63 की औसत से रन बनाए जिसमें 21 शतक और 13 अर्द्धशतक शामिल हैं। इसमें लिखा गया है कि वे तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में कम से कम 50 की औसत से रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं। यहां तक कि हाल में स्टीव स्मिथ ने भी टिप्पणी की थी कि उनके जैसा कोई नहीं है।

विजडन के अनुसार सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने और महेंद्र सिंह धोनी के करियर के अवसान की तरफ बढ़ने के बाद विश्व में कोई भी अन्य क्रिकेटर ऐसा नहीं है, जो हर दिन कोहली जैसे दबाव में खेलता हो।

कोहली ने पिछले 1 दशक में टेस्ट क्रिकेट में 27 शतकों की मदद से 7,202 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 11,125 और टी-20 में 2,633 रन बनाए। उनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक दर्ज हैं और वे केवल तेंदुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) से पीछे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख