जगमोहन डालमिया के गुरु और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष बीएन दत्त का निधन

Webdunia
सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (22:42 IST)
कोलकाता। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष बिश्वनाथ दत्त का फेफड़ों के संक्रमण के कारण सोमवार को निधन हो गया। दत्त को भारतीय क्रिकेट जगत में जगमोहन डालमिया के गुरु के रूप में भी जाना जाता है। दत्त 1982 से 1988 तक बीसीसीआई उपाध्यक्ष रहे जिसके बाद 1989 में उन्होंने अध्यक्ष पद संभाला था।
 
 
दत्त 92 साल के थे। उनके परिवार में पुत्री और पुत्र सुब्रत दत्ता हैं, जो कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। सुब्रत दत्ता ने कहा कि मूत्राशय में संक्रमण से 10 सितंबर को उनकी बीमारी शुरू हुई। 1 सप्ताह के अंदर उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया और वे इससे नहीं उबर पाए। उनका हमारे आवास (भवानीपुर) में सुबह 4 बजकर 7 मिनट पर देहांत हो गया। वे 10 अक्टूबर को 93 साल के हो जाते।
 
फुटबॉल और क्रिकेट दोनों में कुशल प्रशासकों में से एक दत्त ने डालमिया को क्रिकेट प्रशासन में लाने में अहम भूमिका निभाई थी। डालमिया भी स्वीकार करते रहे कि उन्होंने दत्त से क्रिकेट प्रशासन की सीख ली। डालमिया के बेटे और कैब के सहसचिव अभिषेक ने कहा कि मेरे लिए निजी तौर पर यह बड़ी क्षति है। हमारे परिवारों के प्रगाढ़ रिश्ते हैं। वे पूरे कोलकाता मैदान के लिए पितातुल्य थे।
 
फुटबॉल प्रशासन में 1963 से 1975 तक विभिन्न पदों पर काम करने के बाद दत्त ने क्रिकेट प्रशासन की शुरुआत कैब सचिव के तौर पर 1977 में की थी और 1982 में वे इसके अध्यक्ष बने। वे 1986 तक अध्यक्ष पद पर काबिज रहे। बीसीसीआई ने भी बयान जारी कर दत्त के निधन पर शोक व्यक्त किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख