फैंस के लिए राहत की खबर, कोरोना के कारण नहीं होगी Playing XI चुनने में दिक्कत

Webdunia
शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (12:52 IST)
अहमदाबाद: शिखर धवन, रूतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर की तिकड़ी को छोड़कर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपनी आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद गुरूवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया। इसकी जानकारी रखने वाले एक अनुभवी अधिकारी ने कहा, ‘‘आज का सत्र हल्के अभ्यास वाला रहा जिसमें खिलाड़ियों के साथ ट्रेनर भी थे। ’’

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए राहत की खबर यह है कि इन तीनों के पॉजिटिव आने के बाद किसी और खिलाड़ी के पॉजिटिव आने की खबर नहीं है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि भारत को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी अंतिम ग्यारह उतारने के लिए परेशानी नहीं आने वाली है।

मयंक अग्रवाल टीम से जुड़ गये हैं लेकिन वह मैच के दिन ही उपलब्ध होंगे क्योंकि उनका तीन दिवसीय अनिवार्य पृथकवास शुरू हो चुका है। टीम प्रबंधन ने ईशान किशन को वनडे के लिये टीम में शामिल किया है
जो एक विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज हैं।

गौरतलब है कि टीम के उपकप्तान केएल राहुल के बहन की शादी है जिसके कारण वह पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाले। क्योंकि केएल राहुल एक विकेटकीपर भी हैं और टीम में कब किसे कोरोना हो जाए यह डर अभी भी है, इस कारण अगर ऋषभ पंत को कुछ हो जाता है तो उस सूरत में क्या होगा, इस कारण ईशान किशन को वनडे टीम में भी शामिल कर लिया गया है।

ALSO READ: गुरु बने विराट कोहली, फाइनल से पहले अंडर 19 टीम को दिए टिप्स (वीडियो)

नवदीप सैनी और अक्षर पटेल भी हुए पॉजिटिव

बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तीन मुख्य खिलाड़ी - सीनियर सलामी बल्लेबाज धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज अय्यर - वेस्टइंडीज श्रृंखला शुरू होने से पहले अनिवार्य पृथकवास के दौरान हुई कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे।

चार अन्य लोग भी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे जिसमें नेट गेंदबाज नवदीप सैनी भी शामिल थे। सैनी भी स्टैंडबाई सूची में शामिल हैं। इसके अलावा रविंद्र जड़ेजा की जगह टीम में शामिल अक्षर पटेल भी कोरोना संक्रमित हो गए। हालांकि वह लोकल ब्वाए हैं और जब उनको यह संक्रमण हुआ तो वह अपने घर में थे। पहले वनडे में उनकी उपलब्धता पर भी संदेह है।

कोविड-19 पॉजिटिव आने वाले अन्य तीन सदस्य क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप, सुरक्षा संपर्क अधिकारी बी लोकेश और मालिशिया राजीव कुमार हैं।

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सफेद गेंद की श्रृंखला के लिये 31 जनवरी को अहमदाबाद में इकट्ठा हुई थी।भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है जो छह फरवरी से यहां शुरू होगी।

श्रृंखला छह फरवरी से अहमदाबाद में शुरू होगी जो भारत का 1000वां वनडे मैच होगा। पर अब यह निश्चित हो गया है कि धवन, रूतुराज और अय्यर की तिकड़ी श्रृंखला में नहीं खेल पायेगी क्योंकि उन्हें एक हफ्ते लंबे पृथकवास में रहना होगा और फिर आरटी-पीसीआर की जांच में दो बार नेगेटिव आना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख