IPL को दोष देना गलत, ब्रायन लारा ने लिया कैरिबियाई क्रिकेटर्स का पक्ष

IPL जैसी लीग को तरजीह देने के लिये कैरेबियाई क्रिकेटर कसूरवार नहीं : लारा

WD Sports Desk
मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (15:41 IST)
महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि आईपीएल समेत दुनिया भर में खेली जा रही टी20 लीग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर तरजीह देने के लिये वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों को कसूरवार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि आजकल खेलने का मतलब ‘आजीविका’ कमाना भी है।

पिछले कुछ अर्से में वेस्टइंडीज क्रिकेट के गिरते ग्राफ का कारण टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी रहा है। वेस्टइंडीज के कई सितारे टेस्ट क्रिकेट की बजाय फ्रेंचाइजी लीग खेल रहे हैं ।लारा ने ‘ सेन स्पोटर्सडे ’ से कहा ,‘‘ एक 18 या 19 साल का लड़का अगर कहता है कि मैं आईपीएल खेलने जा रहा हूं या वेस्टइंडीज क्रिकेट की मुझे परवाह नहीं है तो यह उसकी गलती नहीं है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ 40 . 50 साल पहले आपकी प्रेरणा देश के लिये खेलना होती होगी लेकिन आजकल खेल का मकसद आजीविका कमाना भी है । हमें इसे भी सुनिश्चित करना होगा।’’

ALSO READ: अब IPL ही सहारा, वेस्टइंडीज ने इस धमाकेदार बल्लेबाज को वनडे और T20I टीम से निकाला

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये टीम मेंटोर बने लारा ने स्वीकार किया कि दुनिया भर में लुभावी फ्रेंचाइजी लीग का मुकाबला करना वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये संभव नहीं है।उन्होंने कहा ,‘‘ हमें सच स्वीकार करना होगा। दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला जा रहा है और वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये ऐसी लुभावनी लीगों का मुकाबला कर पाना संभव नहीं है। मौजूदा खिलाड़ियों की मानसिकता बदलना भी असंभव है ।हमें युवा खिलाड़ियों को बताना होगा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के क्या मायने हैं और कैसे उसकी रक्षा की जा सकती है।’’(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख