वेस्टइंडीज क्रिकेट को नुकसान पहुंचा रहा है आईपीएल : हूपर

Webdunia
शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (00:38 IST)
राजकोट। वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कार्ल हूपर ने कहा कि आईपीएल का आकर्षक अनुबंध हासिल करने की इच्छा के कारण कैरेबियाई टीम को टेस्ट क्रिकेट में नुकसान पहुंच रहा है क्योंकि प्रतिभाशाली युवाओं का एकमात्र लक्ष्य इस धनाढ्य टी20 लीग में खेलना है।


खिलाड़ियों और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच पूर्व में विवाद जगजाहिर है और हूपर का मानना है कि आईपीएल ने लंबी अवधि के प्रारूप में टीम की परेशानियां बढ़ाई हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से 102 टेस्ट मैच खेलने वाले हूपर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में कमेंट्री करने के लिए 16 साल बाद भारत आए हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमें इससे (वेस्टइंडीज क्रिकेट पर आईपीएल के प्रभाव) अवगत होना चाहिए। टी20 क्रिकेट बना रहना चाहिए। आपको आज पांच साल पहले की तुलना में अधिक लीग में खेलने का मौका मिल रहा है। इससे हम प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि वेस्टइंडीज के अधिकतर युवा खिलाड़ियों का लक्ष्य किसी आईपीएल टीम से अनुबंध करना होता है।’

अपने नए घर एडिलेड में कई रेस्टोरेंट चलाने वाले हूपर ने कहा, ‘इससे उसकी वेस्टइंडीज क्रिकेट में उपलब्धता पर असर पड़ता है और इसमें टेस्ट क्रिकेट भी शामिल है।’ भुगतान विवाद और विश्व भर के टी20 लीग में खेलने के विकल्प के कारण क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और सुनील नारायण जैसे खिलाड़ी छोटे प्रारूपों में खेलने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

हूपर ने कहा, ‘आईपीएल केवल छह सप्ताह के लिए होता है लेकिन हमारी स्थिति यह है कि सुनील नारायण जैसे गेंदबाज जिन्होंने अपने अंतिम टेस्ट मैच (2013 में) छह विकेट लिए थे, वह फिर से हमारे लिए नहीं खेले। यही बात गेल और पोलार्ड पर भी लागू होती है।’

उन्होंने कहा, ‘पोलार्ड अगर 26-27 की उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलते तो हो सकता था कि वह बहुत अच्छे टेस्ट क्रिकेटर बन जाते लेकिन उन्होंने छोटे प्रारूपों में खेलना ही उचित समझा। इस तरह से हमने एक खिलाड़ी गंवा दिया। इविन लुईस भी टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं लेकिन वह नहीं चाहते। इस तरह से छोटे प्रारूप हमारी प्रगति में रोड़ा अटका रहे हैं।’

हूपर ने एक अन्य उदाहरण दिया जिससे टेस्ट टीम को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने कहा, ‘शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ी जिन्होंने सीपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, अब उन्हें अगले सत्र में आईपीएल में चुना जा सकता है और मुझे आईपीएल के कारण उन्हें गंवाना अच्छा नहीं लगेगा।’ 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

अगला लेख