दिनेश कार्तिक ने ड्रेसिंग रूम में घुसने को लेकर BCCI से बिना शर्त मांगी माफी

Webdunia
रविवार, 8 सितम्बर 2019 (22:43 IST)
नई दिल्ली। भारतीय टीम के खिलाड़ी और आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से कैरेबियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम के ड्रेसिंग रुम में घुसने को लेकर बिना शर्त माफी मांगी है।
 
BCCI ने कार्तिक को राष्ट्रीय अनुबंध को तोड़ने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बीसीसीआई के अनुबंध के अनुसार कोई भी भारतीय खिलाड़ी बोर्ड से अनापत्ति पत्र के बिना आईपीएल के अलावा किसी भी तरह की लीग में नहीं खेल सकता है।
 
बीसीसीआई ने कार्तिक को नोटिस भेजकर स्थिति स्पष्ट करने की बात कही थी और उन्होंने अपने जबाव में बताया कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नवनियुक्त मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम के बुलावे पर वहां गए थे।
 
कार्तिक ने ई-मेल भेज कर कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) की तरफ से किसी भी रुप में भाग नहीं लिया। मैं त्रिनिदाद केकेआर के कोच मैकुलम के बुलावे पर गया था, जो टीकेआर के भी मुख्य कोच हैं। मैकुलम को लगा कि मेरा वहां आना केकेआर के कप्तान के रुप में मेरे लिए फायदेमंद होगा।
 
कार्तिक ने BCCI को पत्र भेज कहा कि मैं बीसीसीआई से उनकी अनुमति के बिना वहां जाने के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं। कार्तिक 1 से 9 सितंबर के बीच वहां मौजूद थे और उस दौरान TKR ने 3 मुकाबले खेले थे। हालांकि बीसीसीआई द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद कार्तिक ने स्पष्ट कहा कि वह TKR के ड्रेसिंग रुम में नहीं बैठे थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख