दिनेश कार्तिक को टी-20 विश्वकप से पहले मिलेगा ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका

Webdunia
सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (18:47 IST)
हैदराबाद: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगले महीने आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज रोहित शर्मा को बल्लेबाजी का अधिक समय देना चाहते हैं।भारत अंतिम एकादश में कार्तिक और ऋषभ पंत में से एक को चुन रहा है।एशिया कप में पंत को चुना गया जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों में कार्तिक को उतारा गया।

दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया से हुई सीरीज में कम ही मौके मिले। पहले मैच में वह सिर्फ 1 रन बना पाए वहीं दूसरे मैच में उन्होंने मिले मौके को खूब भुनाया। दसैम्स की गेंद पर 1 छक्का और चौका लगाकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई। तीसरे मैच में भी वह सिर्फ 1 रन बाकर दूसरे छोर पर चले गए। उनके बल्ले से लंबी पारी बारी है। इस कारण रोहित टी-20 विश्वकप से पहले बचे 3 मैचों में उनको मौके देंगे।

आस्ट्रेलिया को तीन मैचों की श्रृंखला में हराने के बाद रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं इन दोनों खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले अधिक से अधिक मौके देना चाहता हूं। एशिया कप में दोनों के सारे मैच खेलने की पूरी संभावना थी।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन मुझे लगता है कि दिनेश को अधिक समय देने की जरूरत है ।उसे इस श्रृंखला में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। शायद तीन गेंद। यह काफी नहीं है।’’

कार्तिक ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 7 गेंद खेली जबकि पंत ने एक मैच खेला लेकिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।रोहित ने कहा ,‘‘ पंत को भी समय की जरूरत है लेकिन इस श्रृंखला में बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता बनाये रखना जरूरी थी।’’

भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलेगी और रोहित ने कहा कि कार्तिक और पंत को अंतिम एकादश में साथ में शामिल करना हालात पर निर्भर करेगा।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्या होगा। हमें उनकी गेंदबाजी पर गौर करना होगा। हम बल्लेबाजी में लचीलापन रखना चाहते हैं। अगर हालात के अनुसार बायें हाथ के बल्लेबाज को उतारना होगा तो हम वैसा करेंगे और दाहिने हाथ का बल्लेबाज चाहिये होगा तो उसे उतारेंगे। इन सभी के प्रबंधन को लेकर काफी सतर्क रहना होगा।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

कप्तान सैम करन के ऑलराउंड प्रदर्शन ने पंजाब किंग्स को दिलाई राजस्थान पर 5 विकेट से जीत

3 साल बाद भारतीय जमीन पर गोल्ड मेडल जीता नीरज चोपड़ा ने

नेपाल की अदालत ने संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोपों से बरी किया

रियान पराग ने गुवाहाटी में बचाई राजस्थान की इज्जत, पंजाब के सामने बने 144 रन

सनराइजर्स की नजरें प्लेआफ में जगह बनाने पर, प्रतिष्ठा के लिये खेलेगा गुजरात

अगला लेख